अल्मोड़ा: राजकीय शिक्षक संघ के दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव आयोजित किए गए. जिसमें राम सिंह चौहान को अध्यक्ष और रमेश पैन्यूली को महामंत्री चुना गया गया है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री पद पर जगदीश बिष्ट और कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह सजवान ने जीत दर्ज की है.
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें कुल 2696 डेलिगेट्स ने वोट डाले. पांच पदों के लिए 31 प्रत्याशी चुनावीं मैदान में थे. चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई और उन्हे प्रमाण पत्र दिए गए.
अध्यक्ष पद पर विजयी रहे राम सिंह चौहान को 1539 वोट, रविन्द्र सिंह राणा को 546 मत, सोहन सिंह माजिला को 472 और मुकेश प्रसाद बहुगुणा को 121 मत मिले हैं. महामंत्री पद पर रमेश चंद्र पैन्यूली ने 852 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शिव सिंह नेगी को 184 मतों से पराजित किया है. जबकि एकता रस्तोगी को 126 , प्रमोद कुमार को 23 वोट, बलवंत सिंह नेगी को 192 वोट, गिरीश पनेरू को 391 वोट और अंकित जोशी को 424 मत प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें: डीसीएस रावत बने नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, रात भर चला जश्न
उपाध्यक्ष पद पर राज कुमार चौधरी ने 842 मत प्राप्त करके जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नरेंद्र प्रसाद बंगवाल को 329 मतों से पराजित किया. वहीं, संयुक्त मंत्री पद पर जगदीश सिंह बिष्ट 1008 मत प्राप्त कर विजयी रहे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी योगेश सिंह घिल्डियाल को 274 मतों से हराया. कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह सजवाण को 485 मत प्राप्त हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश चंद्र पाठक को 77 मतों से हराया है. इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर कांतीशरण सिंह कठैत को 219, अर्जुन राणा को 342, नरेश बिष्ट को 234, टीका प्रसाद डिमरी को 330, जगदीश प्रसाद बलोधी को 230, भरतमणि नैथानी को 253 और आशीष भारती को 163 मत प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें: राजकीय शिक्षक संघ अधिवेशन में पहुंचे धन सिंह रावत, कहा- शिक्षकों की गोपनीय आख्या होगी ऑनलाइन