अल्मोड़ा: हिंदू नव वर्ष में चैत्र माह के प्रथम नवरात्र 22 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों की सात दिवसीय रामलीला नाटक का मंचन पिथौरागढ़ रामलीला मैदान में होगा. जिसमें पिथौरागढ़ के 60 से 90 वर्ष तक के बुजुर्ग अभिनय करेंगे. जिसकी तालीम पूरी कर सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. इस रामलीला का मंचन श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति पिथौरागढ़ की ओर से रामलीला मैदान में शाम 7 बजे से होगा. रामलीला कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा ने बताया कि इसमें सभी कलाकार 60 वर्ष से ऊपर के हैं. तालीम नगरपालिका के समीप रामलीला का आयोजन किया जाएगा.
युवा कलाकारों को मिलेगा सार्थक संदेश: पुराने अनुभवी कलाकार समाज को एक सार्थक संदेश देने तथा उच्च आदर्शों व गिरते जीवन मूल्यों के संरक्षण के लिए रामलीला का मंचन कर रहे हैं. वास्तव में यह रामकथा होगी, जिसको विभिन्न पात्र अपने अनुभव व कलात्मक अभिनय से रंगमंच पर प्रस्तुत करेंगे. इससे जहां युवा कलाकारों को नई ऊर्जा एवं ताजगी प्राप्त होगी, वहीं हमारे नई पीढ़ी व महिलाओं को एक जीवनोपयोगी सार्थक संदेश भी मिलेगा.
बुजुर्ग स्वयं कर रहे हैं सभी तैयारियां: रामलीला मंचन के संयोजक गजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रामलीला में वरिष्ठ पुरुष ही नहीं बल्कि वरिष्ठ महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं. इसमें 86 वर्षीय वयोवृद्ध शिवराज सिंह अधिकारी भी अभिनय एवं गायन कर रहे हैं. रामलीला के लिए मंच तैयार करने से लेकर मेकअप, ड्रेस व अन्य व्यवस्थाएं बुजुर्ग खुद कर रहे हैं. इस दौरान अल्मोड़ा के वरिष्ठ संस्कृति प्रेमी अशोक कुमार पांडे ने भी तालीम का अवलोकन कर सहयोग दिया. वहीं बुजुर्गों की इस पहल की सराहना की. रामलीला का निर्देशन हरमोनियम वादक संजय भट्ट कर रहे हैं. रामलीला मंचन में वरिष्ठ नागरिक जगदीश सिंह डसीला, गोकुला नंद सहित 40 से 50 बुजुर्ग शामिल हैं.
पढ़ें: chaitra navratri 2023: नवरात्र के पहले दिन मां मनसा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ये है मंदिर की मान्यता
रामलीला में किसकी क्या भूमिका: बुजुर्गों की रामलीला में भगवान श्री राम की भूमिका में गजेंद्र सिंह अधिकारी, लक्ष्मण गजेंद्र सिंह बिष्ट, सीता जगदीश सिंह डसीला, रावण जगदीश चंद्र पुनेड़ा, अंगद हेम चन्द्र जोशी, कैकेयी व सुलोचना डॉ. अर्चना भट्ट, वहीं विभीषण सुमंत एवं सूर्पनखा की भूमिका ललिता प्रसाद जोशी, 86 वर्षीय शिवराज सिंह अधिकारी केवट व सुषेण वैद्य की भूमिका में नजर आएंगे.