ETV Bharat / state

सोमेश्वर: चनौदा क्षेत्र में एक सप्ताह से पेयजल संकट, ओलागूंठ तोलागूंठ पेयजल योजना क्षतिग्रस्त - Someshwar

सोमेश्वर के ओलागूंठ तोलागूंठ में पिछले सप्ताह से पेयजल योजना ध्वस्त पड़ी है. इस कारण चनौदा बाजार, ग्राम पंचायत शैल तथा बूंगा में पेयजल आपूर्ति बंद है. विभाग एक सप्ताह बाद भी योजना को दुरुस्त नहीं कर सका है, जिसके कारण ग्रामीण पेयजल संकट जूझ रहे हैं.

Someshwar
सोमेश्वर
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 5:03 PM IST

सोमेश्वर: जल संस्थान की ओलागूंठ तोलागूंठ पेयजल योजना के अंतर्गत सेलीग्वाड़ के समीप पाइप लाइन के चोक होने के कारण चनौदा बाजार सहित ग्राम शैल और बूंगा में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है, पिछले दिनों क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण अनेक स्थानों में भूस्खलन के कारण पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसकी मरम्मत आज तक नहीं होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

विभागीय अवर अभियंता और कर्मचारी पिछले 4 दिनों से लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं. लेकिन कई जगह पाइप लाइन बंद होने और टूटने के कारण योजना अभी तक सुचारू नहीं हो सकी है. लोगों को दूर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है और राहगीरों, स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला: HC ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर लगाई रोक

इधर, विभाग के अवर अभियंता तनूजा मेहता का कहना है कि सेलीग्वाड़ के समीप निर्माणाधीन तीताकोट-भेटा सड़क से भारी मलबा आने के कारण पेयजल लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसे ठीक किया जा रहा है. वह स्वयं मौके पर पेयजल योजना को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही हैं. शीघ्र ही पेयजल योजना ठीक हो जाएगी.

सोमेश्वर: जल संस्थान की ओलागूंठ तोलागूंठ पेयजल योजना के अंतर्गत सेलीग्वाड़ के समीप पाइप लाइन के चोक होने के कारण चनौदा बाजार सहित ग्राम शैल और बूंगा में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है, पिछले दिनों क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण अनेक स्थानों में भूस्खलन के कारण पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसकी मरम्मत आज तक नहीं होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

विभागीय अवर अभियंता और कर्मचारी पिछले 4 दिनों से लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं. लेकिन कई जगह पाइप लाइन बंद होने और टूटने के कारण योजना अभी तक सुचारू नहीं हो सकी है. लोगों को दूर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है और राहगीरों, स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला: HC ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर लगाई रोक

इधर, विभाग के अवर अभियंता तनूजा मेहता का कहना है कि सेलीग्वाड़ के समीप निर्माणाधीन तीताकोट-भेटा सड़क से भारी मलबा आने के कारण पेयजल लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसे ठीक किया जा रहा है. वह स्वयं मौके पर पेयजल योजना को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही हैं. शीघ्र ही पेयजल योजना ठीक हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.