ETV Bharat / state

कमाल के डॉक्टर ! PPE किट पहनकर कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की कराई डिलीवरी - अल्मोड़ा बेस अस्पताल में बनाया गया कोविड अस्पताल

अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने दो कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सफल डिलीवरी की है. डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं. डॉक्टरों के इस कार्य की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है.

Almora
अल्मोड़ा
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 5:09 PM IST

अल्मोड़ाः कोरोनाकाल में हमारे फ्रंट लाइन वर्कर में से एक डॉक्टर्स कोरोना मरीजों के साथ अस्पताल में आने वाले सीरियस केस में भी अपनी पूरी सेवा दे रहे हैं. अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में दो गर्भवती महिलाएं भर्ती हुईं. इसमें से एक महिला कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी कराई. इस कार्य के बाद डॉक्टरों की काफी चर्चा हो रही है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात कपड़खान क्षेत्र के गांव जाखसौड़ा निवासी प्रेमा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां महिला का कोरोना टेस्ट किया गया तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने देर रात पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी कराई. डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं. वहीं डॉक्टरों के इस कार्य की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. डॉक्टरों की टीम में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के गायनोकोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. ऊषा रावत भंडारी, बेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीएस मारछाल के साथ अन्य डॉक्टर्स भी शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः भारत ने बनाए विश्व में नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित

वहीं एक ऐसा ही मामला सोमेश्वर में आया. जहां गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद सोमेश्वर अस्पताल लाया गया. जहां महिला की कोरोना जांच भी पॉजिटिव आई. महिला को अल्मोड़ा रेफर करने की तैयारी चल रही थी कि इसी दौरान महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. यह देख अस्पताल की डॉ. दीपिका ने अस्पताल में ही महिला का प्रसव कराने की तैयारी की. कोविड 19 के नियम को देखते हुए डॉक्टर और स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर महिला का प्रसव किया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं. वहीं शिशु की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बेस अस्पताल में बनाया गया कोविड अस्पताल

अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है. सीएमओ सविता हयांकी ने बताया कि पहले कोरोना के गंभीर मरीजों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा जा रहा था. लेकिन वहां बेड फुल होने के कारण अब उनका इलाज अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में बनाए गए कोविड अस्पताल में ही किया जा रहा है.

अल्मोड़ा के बॉर्डर पर की जा रही लोगों की सैंपलिंग

बेस अस्पताल के कोविड अस्पताल में 300 बेड बनाए गए हैं. ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा जिले की सीमा लोधिया, मोहान, भुजान, मोतियापाथर में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम लगातार मुस्तैद है. बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट चेक की जा रही है. अब तक 1 लाख 23 हजार 52 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. इसमें अब तक 5 हजार 53 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें से 4 हजार 126 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 33 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में 891 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

Almora
अल्मोड़ा के बॉर्डर पर की जा रही लोगों की सैंपलिंग

अल्मोड़ाः कोरोनाकाल में हमारे फ्रंट लाइन वर्कर में से एक डॉक्टर्स कोरोना मरीजों के साथ अस्पताल में आने वाले सीरियस केस में भी अपनी पूरी सेवा दे रहे हैं. अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में दो गर्भवती महिलाएं भर्ती हुईं. इसमें से एक महिला कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी कराई. इस कार्य के बाद डॉक्टरों की काफी चर्चा हो रही है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात कपड़खान क्षेत्र के गांव जाखसौड़ा निवासी प्रेमा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां महिला का कोरोना टेस्ट किया गया तो महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने देर रात पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी कराई. डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं. वहीं डॉक्टरों के इस कार्य की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. डॉक्टरों की टीम में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के गायनोकोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. ऊषा रावत भंडारी, बेस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीएस मारछाल के साथ अन्य डॉक्टर्स भी शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः भारत ने बनाए विश्व में नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित

वहीं एक ऐसा ही मामला सोमेश्वर में आया. जहां गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद सोमेश्वर अस्पताल लाया गया. जहां महिला की कोरोना जांच भी पॉजिटिव आई. महिला को अल्मोड़ा रेफर करने की तैयारी चल रही थी कि इसी दौरान महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. यह देख अस्पताल की डॉ. दीपिका ने अस्पताल में ही महिला का प्रसव कराने की तैयारी की. कोविड 19 के नियम को देखते हुए डॉक्टर और स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर महिला का प्रसव किया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं. वहीं शिशु की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बेस अस्पताल में बनाया गया कोविड अस्पताल

अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है. सीएमओ सविता हयांकी ने बताया कि पहले कोरोना के गंभीर मरीजों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा जा रहा था. लेकिन वहां बेड फुल होने के कारण अब उनका इलाज अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में बनाए गए कोविड अस्पताल में ही किया जा रहा है.

अल्मोड़ा के बॉर्डर पर की जा रही लोगों की सैंपलिंग

बेस अस्पताल के कोविड अस्पताल में 300 बेड बनाए गए हैं. ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा जिले की सीमा लोधिया, मोहान, भुजान, मोतियापाथर में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम लगातार मुस्तैद है. बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट चेक की जा रही है. अब तक 1 लाख 23 हजार 52 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. इसमें अब तक 5 हजार 53 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें से 4 हजार 126 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 33 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में 891 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

Almora
अल्मोड़ा के बॉर्डर पर की जा रही लोगों की सैंपलिंग
Last Updated : Apr 29, 2021, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.