ETV Bharat / state

चौखुटिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थिति पंजिका में गड़बड़ी, जिलाधिकारी ने लगाई लताड़

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:39 PM IST

community health center विकासखंड चौखुटिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका में गड़बड़ी पाई गई है. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मिली इस गड़बड़ी पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने संबंधित प्रभारी एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए स्थिति को तुरंत सुधारने की सख्त हिदायत दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अल्मोड़ा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के तहत दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड और पैथोलॉजी लैब का डीएम विनीत तोमर ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को चेक किया तो उपस्थिति पंजिका और बायोमेट्रिक उपस्थिति का सहीं मिलान नहीं हुआ. जिससे डीएम ने प्रभारी एवं कर्मचारियों को लताड़ लगाई. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी को गर्भवती महिलाओं एवं अन्य रोगियों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने के निर्देश दिए.

डीएम ने की जनसुनवाई: तड़ागताल के निरीक्षण के दौरान लोगों ने डीएम को अपनी समस्याएं भी बताई. जिसके बाद डीएम ने समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. चौखुटिया तहसील मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी पटलों का निरीक्षण कर तहसीलदार को निर्देश दिए कि कोर्ट केस को लंबित न रखें और निस्तारित किए गए केस की नियमित रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजी जाए. वहीं तहसील में बने आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे सुचारू रखने और कंट्रोल रूम को मिली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: रामनगर के दौरे पर पहुंची DM वंदना सिंह, प्रस्तावित हेलीपोर्ट के बारे में दी जानकारी

जिलाधिकारी ने जेठुआ गांव में लगाई चौपाल : जिलाधिकारी विनीत तोमर ने चौखुटिया के ग्राम जेठुआ में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने एवं रामगंगा नहर से सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने की मांग की. जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि निराश्रित पशुओं से निजात के लिए गो सदनों के लिए भूमि देखी जा रही है. साथ ही आवारा पशुओं का सर्वे कराया जा रहा है, जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा. साथ ही बताया कि अगर कोई व्यक्ति निराश्रित गोवंश को रखना चाहता है तो उसे 5 गोवंश रखने पर 12000 रुपए मासिक सरकार दे रही है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल DM ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम में किया परिवर्तन, इस दिन सुनेंगी जनता की समस्या

अल्मोड़ा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के तहत दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड और पैथोलॉजी लैब का डीएम विनीत तोमर ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को चेक किया तो उपस्थिति पंजिका और बायोमेट्रिक उपस्थिति का सहीं मिलान नहीं हुआ. जिससे डीएम ने प्रभारी एवं कर्मचारियों को लताड़ लगाई. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी को गर्भवती महिलाओं एवं अन्य रोगियों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने के निर्देश दिए.

डीएम ने की जनसुनवाई: तड़ागताल के निरीक्षण के दौरान लोगों ने डीएम को अपनी समस्याएं भी बताई. जिसके बाद डीएम ने समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. चौखुटिया तहसील मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी पटलों का निरीक्षण कर तहसीलदार को निर्देश दिए कि कोर्ट केस को लंबित न रखें और निस्तारित किए गए केस की नियमित रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजी जाए. वहीं तहसील में बने आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे सुचारू रखने और कंट्रोल रूम को मिली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: रामनगर के दौरे पर पहुंची DM वंदना सिंह, प्रस्तावित हेलीपोर्ट के बारे में दी जानकारी

जिलाधिकारी ने जेठुआ गांव में लगाई चौपाल : जिलाधिकारी विनीत तोमर ने चौखुटिया के ग्राम जेठुआ में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने एवं रामगंगा नहर से सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने की मांग की. जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि निराश्रित पशुओं से निजात के लिए गो सदनों के लिए भूमि देखी जा रही है. साथ ही आवारा पशुओं का सर्वे कराया जा रहा है, जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा. साथ ही बताया कि अगर कोई व्यक्ति निराश्रित गोवंश को रखना चाहता है तो उसे 5 गोवंश रखने पर 12000 रुपए मासिक सरकार दे रही है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल DM ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम में किया परिवर्तन, इस दिन सुनेंगी जनता की समस्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.