ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में PWD के कार्यालय में गरजे ग्रामीण, सड़क निर्माण की मांग को लेकर अधिकारियों को घेरा - अल्मोड़ा में PWD के कार्यालय में गरजे ग्रामीण

अल्मोड़ा में ध्यूली धौनी सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है. यही वजह है कि ग्रामीणों को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को जगाना पड़ रहा है. आज लमगड़ा के ध्यूली धौनी गांव के ग्रामीण लोनिवि के प्रांतीय खंड कार्यालय में पहुंचे और अधिकारियों का घेराव कर दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.

Almora Villagers Demands Road
लोनिवि अधिकारियों का घेराव करते ग्रामीण
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 6:05 PM IST

सड़क निर्माण की मांग को लेकर अधिकारियों का घेराव

अल्मोड़ाः विकासखंड लमगड़ा के ध्यूली धौनी गांव के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर लोनिवि के प्रांतीय खंड कार्यालय में आ गरजे. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों का घेराव भी किया. उनका कहना है कि बीते 8 सालों से सड़क निर्माण को लंबित रखा है. जिससे ग्रामीणों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगामी 15 सितंबर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

Almora Villagers Demands Road
सड़क की मांग को लेकर गरजे ग्रामीण

बता दें कि आज लमगड़ा ब्लॉक के ग्रामीण ध्यूली धौनी सड़क निर्माण की मांग को लेकर अल्मोड़ा प्रांतीय खंड पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि साल 2016 से प्रस्तावित ध्यूली धौनी की पांच किलोमीटर की सड़क की पहले चरण में कटिंग की जानी थी, लेकिन घोर विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक उसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है. कई बार विभाग के अधिकारियों से रोड के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन आज तक आश्वासन ही मिला.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीण बोले- साहब! वोट के लिए तो सब आते हैं लेकिन रोड के लिए कोई नहीं आता, आखिर कब बनेगी गांव तक सड़क?

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय पहले भी लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने उन्हें जल्द सड़क मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस दौरान ग्रामीणों ने लोनिवि के एससी समेत निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता का घेराव कर जल्द कार्य शुरू करने की मांग की. उनका कहना है कि सड़क न होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियां हो रही है. वो कई मील की पैदल दूरी नाप रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में बाहरी लोगों के खिलाफ आक्रोश रैली, CM धामी से संपत्ति जांच कराने की उठाई मांग

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने कहा कि लोनिवि के एससी ने लिखित में आश्वासन दिया था कि उक्त ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही नए सिरे से टेंडर कराकर उसका निर्माण कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा. ग्राम प्रधान गोविंद रौतेला ने कहा कि यदि 15 सितंबर तक रोड का कार्य शुरू नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण चौघानपाटा में प्रदर्शन करेंगे और लोनिवि कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

सड़क निर्माण की मांग को लेकर अधिकारियों का घेराव

अल्मोड़ाः विकासखंड लमगड़ा के ध्यूली धौनी गांव के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर लोनिवि के प्रांतीय खंड कार्यालय में आ गरजे. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों का घेराव भी किया. उनका कहना है कि बीते 8 सालों से सड़क निर्माण को लंबित रखा है. जिससे ग्रामीणों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगामी 15 सितंबर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

Almora Villagers Demands Road
सड़क की मांग को लेकर गरजे ग्रामीण

बता दें कि आज लमगड़ा ब्लॉक के ग्रामीण ध्यूली धौनी सड़क निर्माण की मांग को लेकर अल्मोड़ा प्रांतीय खंड पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि साल 2016 से प्रस्तावित ध्यूली धौनी की पांच किलोमीटर की सड़क की पहले चरण में कटिंग की जानी थी, लेकिन घोर विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक उसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है. कई बार विभाग के अधिकारियों से रोड के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन आज तक आश्वासन ही मिला.
ये भी पढ़ेंः ग्रामीण बोले- साहब! वोट के लिए तो सब आते हैं लेकिन रोड के लिए कोई नहीं आता, आखिर कब बनेगी गांव तक सड़क?

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय पहले भी लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने उन्हें जल्द सड़क मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस दौरान ग्रामीणों ने लोनिवि के एससी समेत निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता का घेराव कर जल्द कार्य शुरू करने की मांग की. उनका कहना है कि सड़क न होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियां हो रही है. वो कई मील की पैदल दूरी नाप रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में बाहरी लोगों के खिलाफ आक्रोश रैली, CM धामी से संपत्ति जांच कराने की उठाई मांग

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने कहा कि लोनिवि के एससी ने लिखित में आश्वासन दिया था कि उक्त ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही नए सिरे से टेंडर कराकर उसका निर्माण कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा. ग्राम प्रधान गोविंद रौतेला ने कहा कि यदि 15 सितंबर तक रोड का कार्य शुरू नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण चौघानपाटा में प्रदर्शन करेंगे और लोनिवि कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

Last Updated : Jul 31, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.