सोमेश्वर: लोद घाटी के ग्राम बयाला-खालसा के प्राचीन गोल्ज्यू मन्दिर में बैसी पूजन कार्यक्रम का हवन और महाभंडारे के साथ समापन हो गया. इस अवसर पर हवन में श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति दी और गोल्ज्यू सहित सभी ग्राम देवताओं का आह्वान किया. इस मौके पर महिलाओं ने भी पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित होकर हवन में सहभाग किया, जबकि बैसी पूजन के दौरान देव डंगरियों ने गांव के अन्य मन्दिरों, सोमनाथ महादेव मंदिर सोमेश्वर, क्षेत्रपाल मन्दिर में दर्शन किए.
बैसी पूजन में गोल्ज्यू, हरज्यू, बरज्यू, भण्डारी, हठीला दीवान, मेलना और लाटू देवता अवतरित हुए. ग्यारह दिन तक सुबह शाम मंदिर की धूनी में जागर गाया गया. जिसके बाद आह्वान पर देवी देवताओं ने ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया और उनकी असुरी शक्तियों से रक्षा के लिए भक्तों को भभूत लगाई.
पढ़ें- आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन, डीएम कार्यालय का किया घेराव
बता दें कि इस मंदिर में पहले बैसी पूजन में दर्जनों बकरों की बलि दी जाती थी, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने बलिप्रथा को छोड़कर पूड़ी और मीठा पकवान आदि का प्रसाद बनाकर नई परम्परा शुरू की.