अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में लगभग साढ़े चार सौ साल पुराना ऐतिहासिक रामशिला मंदिर स्थित है. इस मंदिर में रामनवमी के अवसर पर पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. आज रामनवमी के मौके पर सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं तांता लगा रहा. मंदिर में दूर दराज से श्रद्धालु पहुंचकर भगवान राम से मन्नतें मांग रहे हैं.
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के पूर्व कलेक्ट्रेट नामक स्थान में स्थित रामशिला मंदिर समूह उत्तर मध्यकालीन वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है. कुमाऊं के चंद वंशीय राजा रुद्र चंद ने सन् 1588 में इस मंदिर समूह की स्थापना की थी. तब से यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यह मंदिर समूह नौ ग्रह मंदिरों का समूह है.
पढ़ें- रामनवमी के दिन बन रहे ये दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व एवं अन्य खास बातें
मंदिर की दीवारों पर देव प्रतिमा उकेरी गई हैं. मंदिर समूह के केंद्रीय कक्ष में पत्थर पर चरण पादुकाएं हैं. लोग इनका पूजन भगवान राम की पादुकाओं के रूप में करते हैं. इसी मंदिर के पास में चंद वंशी राजाओं के समय खजाना रखने वाले लॉकर भी हैं. जिसकी श्रद्धालु हर साल रामनवमी के दिन पूजा-अर्चना करते हैं. रामनवमी पर रामशिला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. इस मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं.