अल्मोड़ाः ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में नवरात्र में दुर्गा पूजा का विशेष आयोजन होता है. इस दौरान शहर के 9 स्थानों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाती है. जिनकी नवरात्र में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. जहां भक्त रात-रात तक जागकर भजन कीर्तन करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना का असर इस दुर्गा पूजा पर भी साफ देखने को मिल रहा है. नगर में 9 जगहों पर दुर्गा के भव्य पंडाल तो सजे हैं, लेकिन उनमें भक्तों की भीड़ गायब है.
अल्मोड़ा में नवरात्र में स्थापित होने वाली दुर्गा की इन भव्य प्रतिमाओं को स्थानीय कलाकार निर्मित करते हैं. यह मूर्तियां काफी आकर्षण का केंद्र होती हैं. बीते 20 सालों से शारदीय नवरात्र में शहर के 9 स्थानों में इन मूर्तियों की स्थापना कर दुर्गा पूजा का भव्य रूप से आयोजन होता आ रहा है, लेकिन इस बार कोरोना का असर इस आयोजन पर भी पड़ा है.
ये भी पढ़ेंः नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की ऐसे करें उपासना
नगर के नौ जगहों पर दुर्गा की मूर्तिया बनाकर पंडाल तो सजाए गए हैं, लेकिन यहां भक्तों की भीड़ काफी कम दिखाई दे रही है. पंडाल में कोविड नियमावली का पूर्ण पालन कराया जा रहा है. एक वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीमिति श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जा रहा है. रात आठ बजे महाआरती में भी 10 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल नहीं किए जा रहे हैं.