अल्मोड़ा: कोरोनाकाल में शादियों का सीजन शुरू होते ही अल्मोड़ा में विवाह समारोहों की बाढ़ सी आ गयी है. विवाह समारोहों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. विवाह समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ इकठ्ठा न हो इसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन लेनी होगी. जिसके कारण इन दिनों अल्मोड़ा के एसडीएम कार्यालयों में बड़ी संख्या में परमिशन के लिए आवेदन पहुंच रहें हैं.
एसडीएम सदर अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि शादी के सीजन की शुरुआत के साथ अब तक उन्होंने डेढ़ हजार के लगभग शादियों की परमिशन दे दी है. उन्होंने बताया कि हर दिन करीब 100-200 लोग शादी समारोह की परमिशन के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके कारण उनका पूरा दिन परमिशन देने में ही गुजर रहा है.
पढ़ें- प्रदेश के मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर जोर, महाराज ने ली बैठक
एसडीएम ने बताया कि एक विवाह में 200 लोगों के शामिल होने की परमिशन दी जा रही है. अगर ग्रामीण और स्थानीय लोग 200 लोगों से कम मेहमानों को बुलाते हैं तो कार्यालय से परमिशन की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि अगर कहीं भी गाइडलाइन के अनुरूप बिना परमिशन के ज्यादा भीड़ इकट्ठा होती है तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.