सोमेश्वरः बीते तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी किसानों के लिए मुसीबत बनकर बरस रही है. बीते रोज हुई ओलावृष्टि से किसानों की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे खेतों में खड़ी सब्जियां और अन्य फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, फसल खराब होने के बाद किसानों में मायूसी है.
बता दें कि सोमेश्वर क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जबकि, शनिवार की शाम और रात को जमकर ओलावृष्टि हुई. इस दौरान कांटली, चनौदा, छानी, ल्वेशाल, टोटाशिलिंग, जीतब, गुरुड़ा, सोमेश्वर, लोद घाटी, रनमन मनान और मनसारी नाला क्षेत्र में ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढे़ंः अल्मोड़ाः ग्रामीणों ने पेश की मिसाल, गांव में शराब पर लगाई पाबंदी
इन दिनों किसानों ने खेतों में आलू बोई है. जबकि, सब्जियां और गेहूं, जौ, मसूर समेत रबी की फसलें खेतों में खड़ी है. जो भारी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हो गई है. फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, बारिश और बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इतना ही नहीं मवेशियों और परिंदों को भी मौसम की मार झेलनी पड़ रही है.