अल्मोड़ा/बागेश्वरः कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद प्रदेशभर में सैंपलिंग बढ़ा दी गई है. अल्मोड़ा जिले में भी सैंपलिंग के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी है. अल्मोड़ा में अब तक साढ़े 4 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और करीब 1300 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
बेस अस्पताल के पीएमएस एचसी गड़कोटी के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए जिले में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. अभी तक पहली व दूसरी डोज मिलाकर कुल साढ़े 5 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. अब फिर से पहली डोज के वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बेस स्थित कोविड अस्पताल में पॉजिटिव आ रहे मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है. फिलहाल 12 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोविड मरीजों के लिए 250 बेड का अस्पताल बनाया गया है. पिछले 1 अप्रैल से जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम मुस्तैद है. बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों की चेकिंग के साथ सैंपलिंग लगातार जारी है. बिना कोविड रिपोर्ट के आने वाले पर्यटकों को बैरंग वापस लौटाया जा रहा है. अभी तक हजारों की संख्या में पर्यटकों को वापस लौटाया गया है. अल्मोड़ा शहर का मुख्य प्रवेश द्वार लोधिया बैरियर पर स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की टीम नजर बनाए हुए है. बाहर से आने वाले पर्यटकों की लगातार चैकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः खटीमा पुलिस ने की कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील
उधर बागेश्वर में कोरोना वैक्सीन की कमी बनी हुई है. वैक्सीन की कमी के कारण सिर्फ 12 टीकाकरण केंद्रों में ही लोगों को टीके लग रहे हैं. जबकि इससे पहले 25 टीकाकरण केद्रों में टीके लगाए जा रहे थे. सोमवार को सिर्फ 940 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को देहरादून से 4900 वैक्सीन की खेप पहुंची है. टीके की कमी के चलते सभी सेशन साइटों पर टीकाकरण न होने से लोगों को निराश होना पड़ा. 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. सीएमओ डॉ. बीडी जोशी का कहना है कि सोमवार को 4900 टीके देहरादून से बागेश्वर पहुंचे हैं. ये करीब दो दिन में ही लगा दिए जाएंगे. उन्होंने सरकार से जिले को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन देने की मांग की है.