सोमेश्वर : जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर आम लोगों के चालान कर उनसे जुर्माना वसूल रहा है, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दल के मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में रैलियां निकाल रहे हैं. आज राज्यमंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में सोमेश्वर में रैली निकाली गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा और कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आया.
बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ संगठन तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल अध्यक्षों ने राज्यमंत्री रेखा आर्य व गिरधारी लाल साहू के सम्मुख अपने विचार रखे.
सम्मेलन में राज्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के आदर्शों का बखान किया. राष्ट्र प्रथम व जन कल्याण की भावना को भाजपा का मूल उद्देश्य बताया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान स्वरूप बैग, डायरी, शाल व झंडे प्रदान प्रदान किए. सामाजिक दूरी का पालन किए बगैर विधायक आवास से सोमेश्वर चौराहे तक रैली भी निकाली गई.
ये भी पढ़ें : सोमेश्वर में मनाया गया बैसाखी का पर्व, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने किया झोड़ा
कार्यक्रम में अध्यक्ष मंडल सोमेश्वर खड़क सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष स्याहीदेवी कृपाल सिंह, मंडल ताकुला भूपाल सिंह रावत, मंडल मजखाली बिशन सिंह कनवाल व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, महामंत्री चंदन बिष्ट, उमेश मेहरा, पप्पू पांडे, बिशन सिंह रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.