सोमेश्वर: नगर के कई विद्यालयों में मंगलवार को संविधान दिवस काफी हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान विद्यालयों में छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को भारत के संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बता दें कि मंगलवार को विद्यालयों में संविधान दिवस के अवसर पर छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, राजकीय इण्टर कॉलेज भूल खर्कवाल गांव में प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह बजेठा की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया.
ये भी पढ़ें: जानें, कितनी बार भारत का संविधान संशोधित किया गया
इस अवसर पर स्कूली छात्रों को संविधान की प्रस्तावना और मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई. वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगित में छात्रों ने सरकारी शिक्षा बनाम प्राइवेट शिक्षा पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए. इस मौके पर बाल संसद का भी आयोजन किया गया.