अल्मोड़ाः पेट्रोल-डीजल, गैस की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ अल्मोड़ा महिला कांंग्रेस ने शुक्रवार महिला कांंग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया.
इस अवसर पर महिला कांंग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी ने कहा कि, जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में काबिज हुई है तबसे महंगाई अपने चरम पर है. गरीब एवं मध्यम वर्ग इस बेतहाशा बढ़ रही महंगाई की मार से त्रस्त हैं. वहीं लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है, जिस कारण से दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.
उन्होंने बताया कि रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से आम जनता सहित महिलाएं परेशान हैं. केन्द्र की भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. इस सरकार को जनता की परेशानियों से कुछ भी लेना देना नहीं है. रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, खाद्यान्न से लेकर दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं लगातार महंगी होती जा रही हैं, जिससे आम जनता की कमर टूट रही है और इस महंगाई का जवाब जनता आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को देगी.
वहीं, सोमेश्वर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत विकास योजनाओं पर ब्रेक लगाने और केंद्र सरकार पर पेट्रोलियम तथा गैस की बढ़ती कीमतों के आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई.
भाजपा की केंद सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और पलायन को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है, जबकि राज्य की डबल इंजन की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों पर ब्रेक लगाकर गरीबों, बेरोजगारों और किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. यह बात कांग्रेस अध्यक्ष किशोर नयाल ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, वर्तमान सरकार में मंत्री होते हुए सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का कोई सुधलेवा नहीं है. कांग्रेस के विधायक रहते जिन कार्यों का शिलान्यास किया, आज मंत्री बनने के बाद उन्हें ठंडे बस्ते में डालना क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ है.
ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी में बिजली चुराने वाले 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष नयाल ने कहा कि, भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से बेरोजगार, गरीब, किसान, व्यापारी वर्ग परेशान हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत की अनेक जनोपयोगी योजनाओं को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. बैठक में संगठन की मजबूती और मिशन 2022 की सफलता के लिए बूथ स्तर पर युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई आदि फ्रंटल इकाइयों को मजबूत करने तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जनता तक ले जाने पर चर्चा की गई.