ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में अंकिता हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, सरकार पर लगाया दोषियों को बचाने का आरोप - Congress takes out Nyaya Yatra

Ankita murder case अल्मोड़ा में अंकिता हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार पर मामले में दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Ankita murder case
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 5:45 PM IST

अल्मोड़ा में अंकिता हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

अल्मोड़ा: जिले के जीबी पंत पार्क से शिखर तिराहे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकाली और दोषियों को सजा देने की मांग उठाई. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और तय किया कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.

सरकार ने अंकिता के अभिभावकों की भावनाओं को नहीं समझा: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अभी तक अंकिता भंडारी के माता-पिता की भावनाओं को नहीं समझा है. अंकिता के माता-पिता ने खुलेआम बीजेपी के एक नेता का नाम लिया है, लेकिन फिर भी सरकार खामोश है और इस मामले को दबाने में लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड से जुड़े वकीलों के परिवारों को प्रताड़ित करने से लेकर कथित वीआईपी को बचाने की कवायद नजर आ रही है.

अंकिता के लिए न्याय मांगती रहेगी कांग्रेस: जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी भी इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान ले रहे हैं और इसको लेकर न्याय यात्रा आयोजित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. ऐसे में कांग्रेस पूरे दम-खम के साथ इस हत्याकांड को केंद्र में रखकर न्याय की मांग करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड को लेकर अल्मोड़ा में कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्य सरकार का फूंका पुतला

अंकिता हत्याकांड को लेकर पौड़ी में हल्ला बोल: पौड़ी में वि​भिन्न मार्गाें पर कांग्रेस ने आज अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आक्रो​शित कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अं​किता भंडारी को न्याय दिलाने में जानबूझकर देरी कर रही है. सरकार इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रही है और वह केस को कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिलने से अंकिता के माता-पिता परेशान हैं और दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case: गवाह नंबर सात का जेंडर बना 'मिस्ट्री', शुरू हुआ विवाद

अल्मोड़ा में अंकिता हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

अल्मोड़ा: जिले के जीबी पंत पार्क से शिखर तिराहे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकाली और दोषियों को सजा देने की मांग उठाई. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और तय किया कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी.

सरकार ने अंकिता के अभिभावकों की भावनाओं को नहीं समझा: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अभी तक अंकिता भंडारी के माता-पिता की भावनाओं को नहीं समझा है. अंकिता के माता-पिता ने खुलेआम बीजेपी के एक नेता का नाम लिया है, लेकिन फिर भी सरकार खामोश है और इस मामले को दबाने में लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड से जुड़े वकीलों के परिवारों को प्रताड़ित करने से लेकर कथित वीआईपी को बचाने की कवायद नजर आ रही है.

अंकिता के लिए न्याय मांगती रहेगी कांग्रेस: जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी भी इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान ले रहे हैं और इसको लेकर न्याय यात्रा आयोजित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. ऐसे में कांग्रेस पूरे दम-खम के साथ इस हत्याकांड को केंद्र में रखकर न्याय की मांग करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड को लेकर अल्मोड़ा में कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्य सरकार का फूंका पुतला

अंकिता हत्याकांड को लेकर पौड़ी में हल्ला बोल: पौड़ी में वि​भिन्न मार्गाें पर कांग्रेस ने आज अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आक्रो​शित कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अं​किता भंडारी को न्याय दिलाने में जानबूझकर देरी कर रही है. सरकार इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रही है और वह केस को कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिलने से अंकिता के माता-पिता परेशान हैं और दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case: गवाह नंबर सात का जेंडर बना 'मिस्ट्री', शुरू हुआ विवाद

Last Updated : Jan 19, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.