अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया. कांग्रेस ने जल्द व्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग की है. चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर मांगे पूरी नहीं की गई तो कांग्रेस मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन करेगी. इस दौरान प्राचार्य से लिखित आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता शांत हुए.
कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे दल बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए उन्होंने नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर बेस अस्पताल को रेफर सेंटर बनाने, अवैध नियुक्तियां करने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की स्थापना करने, मरीजों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की.
पढ़ें- अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल में शुरू हुई एमआरआई सुविधा, तीन जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा मेडिकल कॉलेज में अवस्थाओं का अंबार है. इसे रेफर सेंटर बना दिया गया है. यहां न तो ब्लड बैंक की सुविधा है और न ही एंबुलेंस है. जिससे मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. 15 दिनों में व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के कक्ष के पास धरना प्रदर्शन करते हुए अनशन करेगी. इधर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने कहा ब्लड बैंक के लिए आवेदन किया जा चुका है. इसके लिए देहरादून एवं गाजियाबाद से टीम आनी है. संस्तुति के बाद ब्लड बैंक संचालित हो सकेगा. इसमें दो माह का समय लग सकता है. उन्होंने कहा संस्थान में संचालित 108 एंबुलेंस वाहन सुविधा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन है, जो कि मुख्य चिकित्साधिकारी के नियंत्रणाधीन संचालित होती है. विधायक की ओर से एक एंबुलेंस संस्थान को देने की बात कही गई है. इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. उ