ETV Bharat / state

हल्द्वानी में व्यापारियों ने सुबोध उनियाल का फूंका पुतला, अल्मोड़ा में कांग्रेस का प्रदर्शन

कोरोना कर्फ्यू में ढील देने और दुकानें खोलने की मांग को लेकर अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है. वहीं, हल्द्वानी में व्यापारियों ने सुबोध उनियाल का पुतला फूंका है.

congress-workers-staged-a-sit-in-demanding-financial-assistance-from-the-government
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार से की आर्थिक सहायता की मां
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 4:39 PM IST

अल्मोड़ा/हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार खोलने की मांग को लेकर शहीद पार्क में धरना दिया. पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने सरकार से व्यापारियों के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है. कोरोना कर्फ्यू के चलते बाजार बंद को लेकर अल्मोड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी की.

इस दौरान पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों ने सरकार के दिशा निर्देश का पालन किया हैं. लॉकडाउन बढ़ने से व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. कोरोना काल में व्यपारियों, जिम सेंटर और कोचिंग सेंटर संचालकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. व्यापारियों और कोचिंग संचालकों को परिवार पालने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने सरकार से कोरोना कर्फ्यू में छूट और व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

पढ़ें- 110 साल की अम्मा में युवाओं जैसा दम, मुख्यमंत्री से मिलने की है चाहत

हल्द्वानी में व्यापारियों ने सुबोध उनियाल का फूंका पुतला

दुकानें बंद होने से परेशान व्यापारियों ने अब सरकार से आर-पार लड़ाई का मन बना लिया है. अलग-अलग व्यापारी संगठन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को हल्द्वानी में आज व्यापारियों ने बाजार खोलने की मांग को लेकर राज्य के कोविड प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल का पुतला फूंका विरोध जताते हुए दुकानें खोले जाने की मांग उठाई.

व्यापारियों ने कहा की उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. दुकानें बंद होने के चलते व्यापारी कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. बैंकों की किश्त जमा नहीं हो पा रही है.

अल्मोड़ा/हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार खोलने की मांग को लेकर शहीद पार्क में धरना दिया. पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने सरकार से व्यापारियों के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है. कोरोना कर्फ्यू के चलते बाजार बंद को लेकर अल्मोड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नारेबाजी की.

इस दौरान पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों ने सरकार के दिशा निर्देश का पालन किया हैं. लॉकडाउन बढ़ने से व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. कोरोना काल में व्यपारियों, जिम सेंटर और कोचिंग सेंटर संचालकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. व्यापारियों और कोचिंग संचालकों को परिवार पालने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने सरकार से कोरोना कर्फ्यू में छूट और व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

पढ़ें- 110 साल की अम्मा में युवाओं जैसा दम, मुख्यमंत्री से मिलने की है चाहत

हल्द्वानी में व्यापारियों ने सुबोध उनियाल का फूंका पुतला

दुकानें बंद होने से परेशान व्यापारियों ने अब सरकार से आर-पार लड़ाई का मन बना लिया है. अलग-अलग व्यापारी संगठन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को हल्द्वानी में आज व्यापारियों ने बाजार खोलने की मांग को लेकर राज्य के कोविड प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल का पुतला फूंका विरोध जताते हुए दुकानें खोले जाने की मांग उठाई.

व्यापारियों ने कहा की उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. दुकानें बंद होने के चलते व्यापारी कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. बैंकों की किश्त जमा नहीं हो पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.