अल्मोड़ा: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे के नेतृत्व में सोमवार को सरकार के खिलाफ गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार राज्य में स्वीकृत विकास कार्यों को बाधित कर रही है. पीताम्बर पांडे ने विकास कार्य पूरा न होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार विकास का ढोल तो पीट रही है लेकिन, खस्ताहाल सड़कों को गढ्ढा मुक्त तक नहीं कर पा रही है.
पीताम्बर पांडे ने कहा कि सरकार सत्ता में काबिज होने के बाद न मेडिकल कॉलेजों का संचालन करा पाई, न ही फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का निर्माण कार्य ही पूरा हो पाया. अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण कार्य भी अधर में लटका है. अल्मोड़ा के लिए अति आवश्यक मटेला-अल्मोड़ा पम्पिंग पाईप लाइन योजना का निर्माण न होना भी प्रदेश सरकार की बड़ी नाकामी को दर्शाता है.
ये भी पढ़े: 18 किलोमीटर ट्रैक कर केदारनाथ धाम पहुंचे DM और SP, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा कि प्रदेश की सरकार खुद को डबल इंजन की सरकार कहती है. लेकिन, इस डबल इंजन सरकार में विकास कार्यों पर ब्रेक लग चुका है. उन्होंने कहा कि जल्द इन कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी.