रानीखेतः कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. आज रानीखेत पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. उनके काफिले को घेरकर कांग्रेसियों ने गो बैक के नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बंशीधर भगत से माफी मांगने की मांग की.
आज रानीखेत पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा. उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गो बैक- गो बैक के नारे लगाए. प्रदर्शन इतना उग्र था कि कुछ वक्त के लिए कांग्रेसियों ने उनका काफिला रोक दिया.
पढ़ेंः SC के नोटिस पर बोली उत्तराखंड सरकार, पूरी जिम्मेदारी से बनाये हैं कानून
बता दें कि बंशीधर भगत इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश की सभी विधानसभाओं का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में वे आज रानीखेत पहुंचे थे. जहां कांग्रेसियों ने उनका विरोध किया. गौरतलब है कि बीते रोज भीमताल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को बुढिया कहकर संबोधित किया था.