अल्मोड़ाः युवाओं में तेजी से बढ़ते नशे की गंभीर समस्या के विरोध में कांग्रेस ने अल्मोड़ा में बाइक रैली निकालकर जनजागरूकता अभियान चलाया. इसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवाओं से नशा न करने की अपील की. साथ ही नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
आपको बता दें कि अल्मोड़ा में स्मैक, चरस और गांजा स्कूलों में पढ़ने वाले कम उम्र के बच्चों को बेचा जा रहा है, जिससे छात्र और छात्राएं तेजी से नशे के शिकार होते जा रहे हैं. बीते सालों में अल्मोड़ा में नशे का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जो पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः इंदिरा हृदयेश ने हिमालयन कॉन्क्लेव को बताया निराशाजनक, कहा- नहीं दिखाई गई गंभीरता
इस संगीन समस्या को देखते हुए कांग्रेस के संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आशीर्वाद गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर से शिखर तिराहे तक बाइक रैली निकालकर नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा.