ETV Bharat / state

विधायक यौन शोषण मामला: सरकार की घेराबंदी करने जुटे कांग्रेसी, महेश नेगी को बचाने का लगाया आरोप

अल्मोड़ा में आज कांग्रेसियों ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी के साथ ही उनके डीएनए टेस्ट कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार महेश नेगी को बचा रही है.

Mahesh Negi
यौन शोषण मामला
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 6:31 PM IST

अल्मोड़ा: विपक्ष ने यौन शोषण मामले में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी की घेराबंदी शुरू कर दी है. आज अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महेश नेगी के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान उन्होंने जल्द विधायक की गिरफ्तारी करने और डीएनए टेस्ट कराने की मांग की. कांग्रेसियों ने धरना देते हुए राज्य सरकार पर विधायक को सरंक्षण देने का आरोप लगाया.

अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, सदन के उपनेता करन माहरा, द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट, अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी समेत कांग्रेस के लगभग दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने महेश नेगी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनके डीएनए टेस्ट कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार महेश नेगी को बचा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद विधायक पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. मगर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे साफ पता चलता है कि सरकार पुलिस पर दबाव बनाकर विधायक को बचाने में लगी है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद

कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर विधायक की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस इस मामले पर सड़क से लेकर सदन तक सरकार की घेराबंदी करेगी. वहीं कांग्रेसियों ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा.

अल्मोड़ा: विपक्ष ने यौन शोषण मामले में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी की घेराबंदी शुरू कर दी है. आज अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महेश नेगी के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान उन्होंने जल्द विधायक की गिरफ्तारी करने और डीएनए टेस्ट कराने की मांग की. कांग्रेसियों ने धरना देते हुए राज्य सरकार पर विधायक को सरंक्षण देने का आरोप लगाया.

अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, सदन के उपनेता करन माहरा, द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट, अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी समेत कांग्रेस के लगभग दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने महेश नेगी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें- रामनगर: क्यारी खाम में बसा है तितलियों का संसार, त्यार में पर्यटकों की धूम

कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनके डीएनए टेस्ट कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार महेश नेगी को बचा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद विधायक पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. मगर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे साफ पता चलता है कि सरकार पुलिस पर दबाव बनाकर विधायक को बचाने में लगी है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद

कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर विधायक की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस इस मामले पर सड़क से लेकर सदन तक सरकार की घेराबंदी करेगी. वहीं कांग्रेसियों ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.