ETV Bharat / state

सोमेश्वर में बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने बीजेपी को घेरा

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. जिसके समर्थन में सोमेश्वर में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर बृजभूषण को बचाने का आरोप भी लगाया. वहीं, कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

Someshwar Congress Protest
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 4:32 PM IST

सोमेश्वरः दिल्ली के जंतर मंतर पर धरनारत महिला पहलवानों का पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने समर्थन किया है. इतना ही नहीं प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सोमेश्वर बाजार में प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सांसद बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने की मांग की.

पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने निशाना साधते हुए कहा कि आज देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां धरना दे रही हैं. जिस पर यौन शोषण का आरोप लगा है, उसे बीजेपी सरकार बचाने का किया जा रहा है. टम्टा ने कहा कि 11 मई को काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जब तक आंदोलन में बैठी बेटियों को यौन उत्पीड़न के मामले में न्याय नहीं मिलता, तब तक कांग्रेस मामले को उठाती रहेगी और बेटियों के साथ खड़ी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः पहलवानों ने कहा- हम नार्को टेस्ट कराने को तैयार, बृजभूषण सिंह भी कराएं

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि देश की ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान बेटियां बीते कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हैं. देश के लिए मेडल जीतने वाली इन बेटियों ने बीजेपी के सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. मेडल जीतने पर जिन बेटियों का अभिवादन प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मंत्रियों ने किया, लेकिन आज उन बेटियों की सुध नहीं ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पहलवानों के मुद्दे पर आप करेगी 'आक्रमण', बीजेपी ने भी किया 'काउंटर अटैक'

प्रदीप टम्टा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी बेटियों के साथ खड़ा होने के बजाए आरोपी बृजभूषण के साथ खड़े हैं. उसे बचाने के लिए बीजेपी सरकार पूरी ताकत लग रही है.

सोमेश्वरः दिल्ली के जंतर मंतर पर धरनारत महिला पहलवानों का पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने समर्थन किया है. इतना ही नहीं प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सोमेश्वर बाजार में प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सांसद बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने की मांग की.

पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने निशाना साधते हुए कहा कि आज देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां धरना दे रही हैं. जिस पर यौन शोषण का आरोप लगा है, उसे बीजेपी सरकार बचाने का किया जा रहा है. टम्टा ने कहा कि 11 मई को काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जब तक आंदोलन में बैठी बेटियों को यौन उत्पीड़न के मामले में न्याय नहीं मिलता, तब तक कांग्रेस मामले को उठाती रहेगी और बेटियों के साथ खड़ी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः पहलवानों ने कहा- हम नार्को टेस्ट कराने को तैयार, बृजभूषण सिंह भी कराएं

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि देश की ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान बेटियां बीते कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हैं. देश के लिए मेडल जीतने वाली इन बेटियों ने बीजेपी के सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. मेडल जीतने पर जिन बेटियों का अभिवादन प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मंत्रियों ने किया, लेकिन आज उन बेटियों की सुध नहीं ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पहलवानों के मुद्दे पर आप करेगी 'आक्रमण', बीजेपी ने भी किया 'काउंटर अटैक'

प्रदीप टम्टा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी बेटियों के साथ खड़ा होने के बजाए आरोपी बृजभूषण के साथ खड़े हैं. उसे बचाने के लिए बीजेपी सरकार पूरी ताकत लग रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.