अल्मोड़ा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को लोकतंत्र विरोधी बताया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलनों को कुचल रही है, जनता को परेशान कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने में लगी है. जिससे लोकतंत्र खतरे में आ गया है.
बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, सदन के उपनेता करन मेहरा और पूर्व अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि, भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आज किसान अपनी मांगों को लेकर डेढ़ महीने से सड़कों पर हैं, लेकिन, सरकार असंवेदनशील हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: बंशीधर भगत ने मातृशक्ति का किया अपमान, माफी मांगे: हृदयेश
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि किसान बिल लाने से पहले ही देश के उद्योगपतियों ने जमीनें लेकर अन्न भंडारण के स्टोरेज बना डाले हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उन उद्योगपतियों के साथ सरकार का क्या करार हुआ. वहीं रानीखेत विधायक और सदन के उपनेता करन मेहरा ने कहा कि जो विपक्षी आवाज उठा रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विधानसभा सत्र में भी विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है.