ETV Bharat / state

सुरजेवाला बोले छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही बीजेपी, चीन ने अरुणाचल में बसा दिया है गांव - Congress National Spokesperson Randeep Surjewala

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार को चीन के मुद्दे पर जमकर घेरा. अल्मोड़ा आए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही है. इस कारण इन्होंने आज भारत के भू-भाग और उसकी अखंडता को खतरे में डाल दिया है. चीन ने अरुणाचल में गांव बसा दिया है.

almora
रणदीप सुरजेवाला ने चीन के बहाने मोदी सरकार पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 1:56 PM IST

अल्मोड़ा: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला अल्मोड़ा दौरे पर हैं. अल्मोड़ा पहुंचे सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने आज देश का बंटाधार कर दिया है. देश में जहां महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, वहीं खुद को राष्ट्रवादी कहने वाली सरकार में चीन लगातार भारत की सीमाओं पर कब्जा कर अपनी विस्तारवादी नीति पर काम कर रहा है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकारें पूरी तरह से असफल सरकारें हैं. देश में आज आम जनता का जीना मुहाल है. चीन लगातार लद्दाख समेत अन्य सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है. अरुणाचल प्रदेश में तो चीन ने गांव तक बसा दिया है, लेकिन मोदी और राजनाथ सिंह ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है. उल्टा पीएम मोदी ने विगत वर्ष इस मामले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में यह कह दिया कि न कोई आया और न किसी ने घुसपैठ की.

रणदीप सुरजेवाला ने चीन के बहाने मोदी सरकार पर साधा निशाना.

पढ़ें-गौरव वल्लभ ने खनन पर सीएम धामी को घेरा, बोले- घोटाले का नोबेल पुरस्कार होता तो देते

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने घुसपैठ नहीं की तो अब तक चीन के साथ भारत सरकार की 14 दौर की वार्ताएं क्यों हुई हैं? सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही है. इस कारण इन्होंने आज भारत के भू-भाग और उसकी अखंडता को खतरे में डाल दिया है.

अल्मोड़ा: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला अल्मोड़ा दौरे पर हैं. अल्मोड़ा पहुंचे सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने आज देश का बंटाधार कर दिया है. देश में जहां महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, वहीं खुद को राष्ट्रवादी कहने वाली सरकार में चीन लगातार भारत की सीमाओं पर कब्जा कर अपनी विस्तारवादी नीति पर काम कर रहा है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकारें पूरी तरह से असफल सरकारें हैं. देश में आज आम जनता का जीना मुहाल है. चीन लगातार लद्दाख समेत अन्य सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है. अरुणाचल प्रदेश में तो चीन ने गांव तक बसा दिया है, लेकिन मोदी और राजनाथ सिंह ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है. उल्टा पीएम मोदी ने विगत वर्ष इस मामले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में यह कह दिया कि न कोई आया और न किसी ने घुसपैठ की.

रणदीप सुरजेवाला ने चीन के बहाने मोदी सरकार पर साधा निशाना.

पढ़ें-गौरव वल्लभ ने खनन पर सीएम धामी को घेरा, बोले- घोटाले का नोबेल पुरस्कार होता तो देते

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने घुसपैठ नहीं की तो अब तक चीन के साथ भारत सरकार की 14 दौर की वार्ताएं क्यों हुई हैं? सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही है. इस कारण इन्होंने आज भारत के भू-भाग और उसकी अखंडता को खतरे में डाल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.