ETV Bharat / state

हल्द्वानी से सुमित हृदयेश तो रामनगर से महेंद्र पाल ने किया नामांकन, इन दिग्गजों ने भी भरा पर्चा - हल्द्वानी विधानसभा सीट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गजों ने अपना नामांकन कराया. जिसमें हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, धर्मपुर विधानसभा सीट से दिनेश अग्रवाल, मसूरी विधानसभा सीट पर गोदावरी थापली ने नामांकन कराया. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमानंद महाजन, गोविंद सिंह कुंजवाल, भुवन कापड़ी और रामनगर से महेंद्र पाल ने भी पर्चा भरा.

Congress candidates filed nomination
सुमित हृदयेश ने कराया नामांकन
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 8:12 PM IST

उत्तराखंड: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में विभिन्न विधानसभाओं में कांग्रेसी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन कराया और जीत का दम भरा. उधर, अल्मोड़ा से आम आदमी प्रत्याशी अमित जोशी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

सुमित हृदयेश ने कराया नामांकनः हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने अपना नामांकन कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जनता के साथ हर समय खड़े रहेंगे. स्व. इंदिरा हृदयेश के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. साथ ही कहा कि यह समय परिवर्तन का है और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के लिए काम करने का प्रयास किया जाएगा.

कांग्रेस नेताओं ने किया नामांकन.

ये भी पढ़ेंः खटीमा से सीएम धामी समेत बीजेपी के इन दिग्गजों ने किया नामांकन, भाजपा की जीत का किया दावा

धर्मपुर विधानसभा सीट पर दिनेश अग्रवाल ने कराया नामांकनः धर्मपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता दिनेश अग्रवाल ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दिनेश अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी विनोद चमोली पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं किया. जिससे चलते उन्हें जनता से वोट मांगने का अधिकार हो.

उन्होंने कहा कि पूरे 5 साल धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की तमाम स्थानों की छोटी-बड़ी सड़कें बदहाल अवस्था में जनता के लिए परेशानी का सबब बनी रही. बीजेपी शासन में विकास कार्य पटरी से उतर चुकी है. ऐसे में इस बार वो बीजेपी को चुनावी मैदान से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः किशोर के बीजेपी में शामिल होने पर बोले हरीश रावत,'उनका ये पतन देखकर काफी आहत'

मसूरी विधानसभा सीट पर गोदावरी थापली ने किया नामांकनः मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी पर्यटन के क्षेत्र में देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है, लेकिन बीते 5 सालों में बीजेपी सिटिंग विधायक ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया.

बता दें कि मसूरी विधानसभा सीट पर बीजेपी के मजबूत नेता और सरकार में मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ कांग्रेस की एक महिला प्रतिनिधि ने चुनौती दी है. कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली का कहना है कि गणेश जोशी सियासी गलियारों में बड़े नेता जरूर हो सकते हैं, लेकिन धरातल पर उनकी स्थिति क्या है. इस बात से मसूरी विधानसभा की जनता अच्छे से वाकिफ है.

ये भी पढ़ेंः टिहरी से BJP विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल, नेगी-उपाध्याय हो सकते हैं आमने-सामने

गदरपुर विधानसभा सीट से प्रेमानंद महाजन का नामांकनः गदरपुर विधानसभा सीट से 4 बार के विधायक रहे अरविंद पांडेय का मुकाबला इस बार कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमानंद महाजन से होगा. प्रेमानंद महाजन ने अपना नामांकन फार्म जमा करने के बाद सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज भी विधानसभा की सड़कों का बुरा हाल है. जनता महंगाई से परेशान हो चुकी है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस पार्टी के पास सरकार के खिलाफ तमाम मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः धन सिंह नेगी ने BJP पर साधा निशाना, 10 करोड़ में टिकट बेचने का लगाया आरोप

अल्मोड़ा में कांग्रेस से कुंजवाल ने कराया नामांकनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा सीट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपना नामांकन कराया. इसके अलावा यूकेडी से पुष्पेश त्रिपाठी ने द्वाराहाट विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया. सोमेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजेंद्र बाराकोटी, अल्मोड़ा विधानसभा सीट से यूकेडी के भानू प्रकाश जोशी ने अपना-अपना पर्चा भरा.

खटीमा विधानसभा सीट से भुवन कापड़ी ने भरा नामांकनः खटीमा विधानसभा सीट से प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. भुवन कापड़ी ने कहा कि 10 सालों में बीजेपी सरकार के शासनकाल में जनता महंगाई की मार से त्रस्त हैं और जनता की अदालत आने वाली 14 तारीख को अपना फैसला देगी. कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर विधानसभा में भेजेगी.

रामनगर में महेंद्र पाल ने किया नामांकन: काफी उठापटक के बाद कांग्रेस ने हरीश रावत की जगह रामनगर से महेंद्र पाल का टिकट फाइनल किया. टिकट फाइनल होने के बाद आज रामनगर में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान महेन्द्र पाल ने कहा कि आज मैं अपना नामांकन करने जा रहा हूं और कांग्रेस रामनगर से भारी मतों से विजयी हो रही है.

उन्होंने कहा कि मैं कोई पैराशूट प्रत्याशी नहीं हूं. बल्कि में 1989 में जब रामनगर नैनीताल संसदीय सीट में आता था तो मैं यहां का सांसद भी रह चुका हूं. उन्होंने कहा कि हम नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएंगे और सबको साथ लेकर प्रेम से रामनगर सीट पर भारी मतों से विजय होकर सरकार भी कांग्रेस की बनाएंगे.

टनकपुर विधानसभा सीट से हेमेश खर्कवाल ने कराया नामांकनः चंपावत के टनकपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल ने आज अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद हेमेश खर्कवाल ने अपनी जीत का दावा किया. बता दें कि अभी तक हेमेश कांग्रेस से 5वीं बार टिकट ले रहे हैं. साल 2012 के चुनावों में बीना महराना को हराकर विधायक बने. हेमेश खर्कवाल को साल 2017 में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था.

उत्तराखंड: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में विभिन्न विधानसभाओं में कांग्रेसी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन कराया और जीत का दम भरा. उधर, अल्मोड़ा से आम आदमी प्रत्याशी अमित जोशी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.

सुमित हृदयेश ने कराया नामांकनः हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने अपना नामांकन कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जनता के साथ हर समय खड़े रहेंगे. स्व. इंदिरा हृदयेश के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. साथ ही कहा कि यह समय परिवर्तन का है और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के लिए काम करने का प्रयास किया जाएगा.

कांग्रेस नेताओं ने किया नामांकन.

ये भी पढ़ेंः खटीमा से सीएम धामी समेत बीजेपी के इन दिग्गजों ने किया नामांकन, भाजपा की जीत का किया दावा

धर्मपुर विधानसभा सीट पर दिनेश अग्रवाल ने कराया नामांकनः धर्मपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता दिनेश अग्रवाल ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दिनेश अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी विनोद चमोली पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं किया. जिससे चलते उन्हें जनता से वोट मांगने का अधिकार हो.

उन्होंने कहा कि पूरे 5 साल धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की तमाम स्थानों की छोटी-बड़ी सड़कें बदहाल अवस्था में जनता के लिए परेशानी का सबब बनी रही. बीजेपी शासन में विकास कार्य पटरी से उतर चुकी है. ऐसे में इस बार वो बीजेपी को चुनावी मैदान से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः किशोर के बीजेपी में शामिल होने पर बोले हरीश रावत,'उनका ये पतन देखकर काफी आहत'

मसूरी विधानसभा सीट पर गोदावरी थापली ने किया नामांकनः मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी पर्यटन के क्षेत्र में देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है, लेकिन बीते 5 सालों में बीजेपी सिटिंग विधायक ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया.

बता दें कि मसूरी विधानसभा सीट पर बीजेपी के मजबूत नेता और सरकार में मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ कांग्रेस की एक महिला प्रतिनिधि ने चुनौती दी है. कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली का कहना है कि गणेश जोशी सियासी गलियारों में बड़े नेता जरूर हो सकते हैं, लेकिन धरातल पर उनकी स्थिति क्या है. इस बात से मसूरी विधानसभा की जनता अच्छे से वाकिफ है.

ये भी पढ़ेंः टिहरी से BJP विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल, नेगी-उपाध्याय हो सकते हैं आमने-सामने

गदरपुर विधानसभा सीट से प्रेमानंद महाजन का नामांकनः गदरपुर विधानसभा सीट से 4 बार के विधायक रहे अरविंद पांडेय का मुकाबला इस बार कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमानंद महाजन से होगा. प्रेमानंद महाजन ने अपना नामांकन फार्म जमा करने के बाद सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज भी विधानसभा की सड़कों का बुरा हाल है. जनता महंगाई से परेशान हो चुकी है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस पार्टी के पास सरकार के खिलाफ तमाम मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः धन सिंह नेगी ने BJP पर साधा निशाना, 10 करोड़ में टिकट बेचने का लगाया आरोप

अल्मोड़ा में कांग्रेस से कुंजवाल ने कराया नामांकनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा सीट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपना नामांकन कराया. इसके अलावा यूकेडी से पुष्पेश त्रिपाठी ने द्वाराहाट विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया. सोमेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजेंद्र बाराकोटी, अल्मोड़ा विधानसभा सीट से यूकेडी के भानू प्रकाश जोशी ने अपना-अपना पर्चा भरा.

खटीमा विधानसभा सीट से भुवन कापड़ी ने भरा नामांकनः खटीमा विधानसभा सीट से प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. भुवन कापड़ी ने कहा कि 10 सालों में बीजेपी सरकार के शासनकाल में जनता महंगाई की मार से त्रस्त हैं और जनता की अदालत आने वाली 14 तारीख को अपना फैसला देगी. कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर विधानसभा में भेजेगी.

रामनगर में महेंद्र पाल ने किया नामांकन: काफी उठापटक के बाद कांग्रेस ने हरीश रावत की जगह रामनगर से महेंद्र पाल का टिकट फाइनल किया. टिकट फाइनल होने के बाद आज रामनगर में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान महेन्द्र पाल ने कहा कि आज मैं अपना नामांकन करने जा रहा हूं और कांग्रेस रामनगर से भारी मतों से विजयी हो रही है.

उन्होंने कहा कि मैं कोई पैराशूट प्रत्याशी नहीं हूं. बल्कि में 1989 में जब रामनगर नैनीताल संसदीय सीट में आता था तो मैं यहां का सांसद भी रह चुका हूं. उन्होंने कहा कि हम नाराज कार्यकर्ताओं को मनाएंगे और सबको साथ लेकर प्रेम से रामनगर सीट पर भारी मतों से विजय होकर सरकार भी कांग्रेस की बनाएंगे.

टनकपुर विधानसभा सीट से हेमेश खर्कवाल ने कराया नामांकनः चंपावत के टनकपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल ने आज अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद हेमेश खर्कवाल ने अपनी जीत का दावा किया. बता दें कि अभी तक हेमेश कांग्रेस से 5वीं बार टिकट ले रहे हैं. साल 2012 के चुनावों में बीना महराना को हराकर विधायक बने. हेमेश खर्कवाल को साल 2017 में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Jan 27, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.