अल्मोड़ा: गैरसैंण रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान में जनसभा की. जनसभा के दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपनी सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि गैरसैंण सत्र में हिस्सा लेने से पहले वह पहाड़ की समस्याओं को जानना चाह रहे थे. इसी कारण कुमाऊं के क्षेत्रों में वह सड़क मार्ग से पहुंचे. वहीं, सीएम रावत ने गैरसैंण सत्र के दौरान मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों के बनाए जाने की बात भी कही.
जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिये सरकार द्वारा किसी भी स्तर से कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिये कार्य कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां की ऐपण कला अब घर तक नहीं रह जायेगी. इस कला को देश-विदेश तक पहचान दिलाने के लिये हम प्रयासरत हैं.
पढ़ें- देहरादून: पुलिस लाइन में लगाई गई सेनेटरी पैड मशीन, अलकनंदा अशोक ने किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि इसी वर्ष में ऐपण व हस्तशिल्प का कार्य करने वाले लोगों के लिये 05 करोड़ रूपये का बजट जारी किया जायेगा, जिससे ऐसी कलाओं को संरक्षित किया जा सके. ऐपण से बनने वाले चीजों के विपणन के लिये देहरादून में विश्वस्तरीय सेन्ट्रर ऑफ एक्सीलेंस इम्पोरियम बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा 2200 से अधिक डॉक्टर की तैनाती के साथ 765 डॉक्टर व 2500 नर्साों की भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं. 500 विद्यालयों को वर्चुअल क्लासों से जोड़ दिया गया है. 600 विद्यालयों में यह प्रक्रिया गतिमान है, जिससे आने वाले समय में कुछ अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे.