अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा दौरे पर प्रसिद्ध न्याय के देवता चितई गोल्ज्यू मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी. चितई मंदिर पहुंचे सीएम ने कहा कि देश के साथ ही हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है. सभी प्रदेशवासी स्वस्थ्य रहे और हमारा प्रदेश खुशहाल हो यही कामना है. जिसके बाद सीएम वापस अल्मोड़ा के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने बालिका संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में स्वरोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान विभिन्न पहाड़ी उत्पादों से सुसज्जित स्टालों का सीएम ने निरीक्षण भी किया. कुमाऊं की ऐपण कला का सीएम ने सराहना करते हुए, इस रोजगार से जुड़ी बालिकाओं की काफी प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ दिए जांच के आदेश
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 जनवरी यानी आज और 29 जनवरी को पौड़ी जनपद दौर पर हैं. जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी अनुसार सीएम आज दोपहर 1 बजे के करीब चौखुटिया हवाई पट्टी से एनआईटी हेलीपैड श्रीनगर के लिए रवाना होंगे.
श्रीनगर में सीएम 52 बेडों का नवनिर्मित संयुक्त चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे. साथ ही प्रसिद्ध चित्रकार मौलाराम की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम एनआईटी हेलीपैड से पौड़ी के लिए रवाना होंगे.
इसके अलावा शाम साढ़े पांच बजे सीएम कंडोलिया मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जनता को कंडोलिया पार्क समर्पित करेंगे. वहीं, कल सीएम संस्कृति भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम टेका राम पौड़ी में चेरी ब्लॉसम के पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे.