अल्मोड़ा: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊं मंडल के लिए करीब 2 सौ करोड़ रुपये की सौगात है. जिसमें अल्मोड़ा में 25 करोड़ की लागत की सीवर लाइन की घोषणा की गयी है. प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को पर्यटन से जोड़ने के लिए की घोषणा की गयी है. इसके साथ ही जिले के 100 विद्यालयों को ई-लर्निंग से जोड़ा जायेगा. जबकि 2022 से पहले राज्य के सभी आंगनबाड़ी भवन और महाविद्यालयों के भवन बना लिये जायेंगे.
बता दें, जिला प्रशासन द्वारा शासन को 23 विकास योजनाओं की लिस्ट भेजी गई थी. उन्हीं योजनाओं की घोषणा आज मुख्यमंत्री ने की है. इन सभी योजनाओं का निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किया जायेगा. इस मौके पर सीएम ने अतिरिक्त घोषणा करते हुए कहा कि पवित्र जागेश्वर धाम में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट (एसटीपी) का निर्माण किया जायेगा.
पढे़ं- ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 24 निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू
सीएम द्वारा की गईं अन्य घोषणाएं
- अल्मोड़ा पेयजल योजना के भाग-1 का सुदृृढ़ीकरण कार्य.
- कटारमल पम्पिंग पेयजल योजना का निर्माण.
- अल्मोड़ा सीवरेज जोन-3 योजना का निर्माण का निर्माण.
- शहर में बाजार का सौन्दर्यीकरण.
- होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा का सुदृृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण.
- सिमतौला इको पार्क में इको टूरिज्म की गतिविधियों को बढ़ावा.
- डयोलीडाना में बैडमिंटन हाॅल का निर्माण.
- स्पोर्टस स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृृढ़ करने का काम.
- 100 विद्यालयों में ई लर्निंग सुविधा हेतु एक लाख रुपये प्रति विद्यालय की दर से दिया जाएगा.
- ताड़ीखेत में स्थापित गांधी कुटीर के जीर्णोद्वार एवं हाल का निर्माण.
- नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला के कार्यालय भवन की स्थापना.
- ताड़ीखेत में मिनी स्टेडियम की स्थापना.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा में भवन का निर्माण.
- कसार देवी में स्प्रिचुअल इकोनाॅमी जोन बनाया जायेगा.
- 200 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण.
- लमगड़ा और शीतलाखेत में महाविद्यालय के भवन का निर्माण.