ETV Bharat / state

अल्मोड़ा को 299 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सीएम धामी बोले- हमारा मकसद सिर्फ विकास - सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया

उत्तराखंड में चुनावी अभियान शुरू करने के साथ बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज हो गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. सीएम ने अल्मोड़ा में 299 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

almora
अल्मोड़ा
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 8:26 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में चुनावी अभियान शुरू करने के साथ बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज हो गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया.

इस जन आशीर्वाद रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री रेखा आर्या समेत बीजेपी के विधायक, कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री का पहली बार अल्मोड़ा आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रघुनाथ सिटी माल से बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में एक बाइक रैली भी निकाली. अल्मोड़ा में सीएम धामी ने करीब 299 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

अल्मोड़ा को 299 करोड़ की योजनाओं की सौगात

इस दौरान सीएम धामी ने रैमजे इंटर कॉलेज में एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा कि उनसे कई बार पूछा जाता है कि उनका चुनावी एजेंडा क्या है?इस पर उनका कहना है कि उनका मकसद सिर्फ उत्तराखंड का विकास है. उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का सरलीकरण कर उनका समाधान किया जाए. लोग परेशान न हो, उसके लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम किया जा रहा है.

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर का श्रावणी मेले व द्वाराहाट का स्याल्दे बिखौती मेले को राज्य मेले का दर्जा देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने अल्मोड़ा में पार्किंग स्थल बनाने और सीवर लाइन बिछाने की भी घोषणा की. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि पहाड़ी जिला अल्मोड़ा एवं पौड़ी में रेल पहुंचे, इसके लिए उन्होंने भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

अपने संबोधन के बाद सीएम धामी नवनिर्मित कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन किया. साथ ही अल्मोड़ा जिले के लिए करीब 299 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. सीएम धामी द्वारा इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी एवं कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया गया.

ये भी पढ़ेंः 2 घंटे बाद अल्मोड़ा पहुंचे CM धामी, हवा में ही चॉपर में आई थी दिक्कत, लौटना पड़ा था दून

दो घंटे देरी से पहुंचे अल्मोड़ा: चॉपर में तकनीकी दिक्कतों के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करीब दो घंट की देरी से अल्मोड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आने के बाद बीच रास्ते से ही लौटाना पड़ा था.

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में चुनावी अभियान शुरू करने के साथ बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज हो गया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया.

इस जन आशीर्वाद रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री रेखा आर्या समेत बीजेपी के विधायक, कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री का पहली बार अल्मोड़ा आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रघुनाथ सिटी माल से बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में एक बाइक रैली भी निकाली. अल्मोड़ा में सीएम धामी ने करीब 299 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

अल्मोड़ा को 299 करोड़ की योजनाओं की सौगात

इस दौरान सीएम धामी ने रैमजे इंटर कॉलेज में एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा कि उनसे कई बार पूछा जाता है कि उनका चुनावी एजेंडा क्या है?इस पर उनका कहना है कि उनका मकसद सिर्फ उत्तराखंड का विकास है. उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का सरलीकरण कर उनका समाधान किया जाए. लोग परेशान न हो, उसके लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम किया जा रहा है.

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर का श्रावणी मेले व द्वाराहाट का स्याल्दे बिखौती मेले को राज्य मेले का दर्जा देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने अल्मोड़ा में पार्किंग स्थल बनाने और सीवर लाइन बिछाने की भी घोषणा की. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि पहाड़ी जिला अल्मोड़ा एवं पौड़ी में रेल पहुंचे, इसके लिए उन्होंने भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

अपने संबोधन के बाद सीएम धामी नवनिर्मित कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन किया. साथ ही अल्मोड़ा जिले के लिए करीब 299 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. सीएम धामी द्वारा इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी एवं कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया गया.

ये भी पढ़ेंः 2 घंटे बाद अल्मोड़ा पहुंचे CM धामी, हवा में ही चॉपर में आई थी दिक्कत, लौटना पड़ा था दून

दो घंटे देरी से पहुंचे अल्मोड़ा: चॉपर में तकनीकी दिक्कतों के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करीब दो घंट की देरी से अल्मोड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आने के बाद बीच रास्ते से ही लौटाना पड़ा था.

Last Updated : Sep 6, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.