ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में CM धामी ने दी 256 करोड़ की सौगात, गोल्ज्यू देवता के दर पर टेका मत्था

अल्मोड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 256 करोड़ की 63 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम धामी ने स्वरोजगार, एप्पल और कीवी मिशन आदि से पलायन पर लगाम लगाने की बात कही. इसके अलावा सीएम धामी ने गोल्ज्यू देवता मंदिर जाकर घंटी चढ़ाई और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.

CM Dhami Visit Golu devta temple
गोल्ज्यू देवता के दर सीएम धामी
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 7:37 PM IST

अल्मोड़ा में CM धामी ने दी 256 करोड़ की सौगात.

अल्मोड़ाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा के दौरे पर रहे. अल्मोड़ा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसी दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जिले की 256 करोड़ की 63 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सर्किट हाउस में योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि इन योजनाओं से जिले को नए आयाम मिलेगा. साथ ही इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जगह को मुख्य स्थान पर लाना सरकार का संकल्प है. वहीं, पलायन को लेकर सीएम धामी ने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पलायन कम हुआ है. सरकार महिला समूह के साथ ही छोटे और मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सेब उत्पादन को 20 गुना बढ़ाने का प्रयास, एप्पल और कीवी से बदलेगी तस्वीर

एप्पल और कीवी मिशन पर जोरः उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर कार्य कर रही है. जो पलायन रोकने में सहायक हो रही है. सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड से पलायन रुक सके और रिवर्स पलायन हो, इस दिशा पर सरकार काम कर रही है. एप्पल और कीवी मिशन से पलायन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

गोल्ज्यू देवता के चरणों में नवाया शीशः इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के चितई गोल्ज्यू देवता मंदिर भी गए. जहां सीएम धामी ने गोल्ज्यू के दरबार में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही चारधाम यात्रा 2023 के सफल संचालन को लेकर प्रार्थना भी की. इस दौरान सीएम धामी ने गोल्ज्यू मंदिर में घंटी और पत्र भी चढ़ाया. इसके बाद सीएम धामी अल्मोड़ा सर्किट हाउस पहुंचे.

अल्मोड़ा में CM धामी ने दी 256 करोड़ की सौगात.

अल्मोड़ाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा के दौरे पर रहे. अल्मोड़ा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसी दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जिले की 256 करोड़ की 63 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सर्किट हाउस में योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि इन योजनाओं से जिले को नए आयाम मिलेगा. साथ ही इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जगह को मुख्य स्थान पर लाना सरकार का संकल्प है. वहीं, पलायन को लेकर सीएम धामी ने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पलायन कम हुआ है. सरकार महिला समूह के साथ ही छोटे और मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सेब उत्पादन को 20 गुना बढ़ाने का प्रयास, एप्पल और कीवी से बदलेगी तस्वीर

एप्पल और कीवी मिशन पर जोरः उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर कार्य कर रही है. जो पलायन रोकने में सहायक हो रही है. सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड से पलायन रुक सके और रिवर्स पलायन हो, इस दिशा पर सरकार काम कर रही है. एप्पल और कीवी मिशन से पलायन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

गोल्ज्यू देवता के चरणों में नवाया शीशः इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के चितई गोल्ज्यू देवता मंदिर भी गए. जहां सीएम धामी ने गोल्ज्यू के दरबार में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही चारधाम यात्रा 2023 के सफल संचालन को लेकर प्रार्थना भी की. इस दौरान सीएम धामी ने गोल्ज्यू मंदिर में घंटी और पत्र भी चढ़ाया. इसके बाद सीएम धामी अल्मोड़ा सर्किट हाउस पहुंचे.

Last Updated : Apr 25, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.