अल्मोड़ा: स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित क्रैंक फेस्टिवल का विधिवत समापन हो गया है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की संस्कृति की छटा बिखेरने वाले इस कार्यक्रम में कुमाउंनी रामलीला आर्कषण का केंद्र रही.
पर्यटन विभाग द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उदय शंकर नृत्य अकादमी में आयोजित क्रैंक फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. फेस्ट के आखिरी दिन अनेक रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में अल्मोड़ा की प्रसिद्ध रामलीला का नंदादेवी ग्रुप के कलाकारों ने मंचन किया. अपने अभिनय और ढाई घंटे में रामलीला का मंचन कर कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कुमाउंनी होली, कुमाउंनी रामलीला, अल्मोड़ा से जुड़ी डाक्यूमेंट्री फिल्में, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, वर्कशॉप समेत स्थानीय कलाकारों और छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कराने का उद्देश्य कुमाऊं की संस्कृति और यहां कि परम्परा को बढ़ावा देना है. बाहर से आने वाले पर्यटकों को इस ओर आकर्षित कर इसका दूर-दूर तक प्रचार-प्रसार करना सरकार चाहती है.