अल्मोड़ा: देश के दूसरे सबसे स्वच्छ छावनी क्षेत्र में शुमार हो चुका छावनी परिषद अल्मोड़ा में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा के छावनी परिषद में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें कैंट बोर्ड के कर्मचारियों के अलावा आर्मी स्कूल, शारदा पब्लिक और स्प्रिंग डेल्स स्कूलों के बच्चों ने रैली निकाली. साथ ही क्षेत्र में जगह-जगह पसरी गंदगी की सफाई भी की.
इसके अलावा कैंट कर्मियों ने विभिन्न माध्यमों से लागों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का काम किया. वहीं, स्थानीय लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए साफ-सफाई के लिए प्रेरित भी किया गया. इसके साथ ही जैविक कचरे के अलग-अलग निस्तारण का तरीका बताते हुए लोगों को इसके प्रति भी जागरुक किया गया.
यह भी पढ़ें: देहरादून: ISBT में लगा गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था चौपट
इस दौरान आयोजकों ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत यह साफ-सफाई का अभियान भारत सरकार के निर्देश पर देशभर के सभी छावनी परिषदों में चल रहा है. पिछले साल हुए सर्वेक्षण में अल्मोड़ा छावनी परिषद को सफाई में देश में दूसरा स्थान मिला था. कैंट कर्मचारियों ने कहा कि इस बार आशा है कि प्रथम स्थान मिलेगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र से प्लास्टिक और प्लास्टिक के बनाए गए सामान को हटाने के लिए भी विशेष तौर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने को कहा जा रहा है.