ETV Bharat / state

5 साल के बच्चे के गले में फंसे दो सिक्के, आफत में आई जान

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:40 PM IST

चनौदा न्याय पंचायत के बूंगा ग्राम के 5 साल के बालक ने अनजाने में एक रुपए और पांच रुपए के दो सिक्के निगल लिए थे. जिसे बिना ऑपरेशन के डॉक्टरों ने निकाल लिया है.

गर्व डाइग्नोस्टिक सेंटर न्यूज बालक ने सिक्के निगले
5 वर्षीय राहुल भाकुनी अपने पिता कमल सिंह भाकुनी के साथ

सोमेश्वर: बच्चों को अक्सर सिक्कों से खेलते और उन्हें मुंह में डालते देखा जाता है. जो कभी कभी बड़ी मुसीबत बन जाता है. ऐसा ही एक वाकया सोमेश्वर में 5 साल के राहुल भाकुनी के साथ हुआ. उसने दो सिक्के निगल लिए और दोनों सिक्के उसके गले में अटक गये. चिकित्सकों ने सफलता के साथ दोनों सिक्कों को बाहर निकाल कर बच्चे की जान बचा ली है. बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है.

5 वर्षीय बच्चे के गले में फंसे दो सिक्के.

ये भी पढ़े: मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर करवाया विरोध दर्ज, ये है पूरा मामला

मला चनौदा के ग्राम बूंगा का है जहां 5 वर्षीय राहुल भाकुनी पुत्र कमल सिंह भाकुनी ने बीती रोज घर में एक रुपए और पांच रुपये के कुल दो सिक्के मुंह में डाले जो अचानक उससे निगल लिए. परिजनों के अनुसार राहुल को जब परेशानी होने लगी तो उससे पूछने पर पता चला कि उसके दोनों सिक्के गले मे अटक गये. फिलहाल बिना ऑपरेशन के बच्चे के गले से दोनों सिक्के निकाल लिए गए हैं.

सोमेश्वर: बच्चों को अक्सर सिक्कों से खेलते और उन्हें मुंह में डालते देखा जाता है. जो कभी कभी बड़ी मुसीबत बन जाता है. ऐसा ही एक वाकया सोमेश्वर में 5 साल के राहुल भाकुनी के साथ हुआ. उसने दो सिक्के निगल लिए और दोनों सिक्के उसके गले में अटक गये. चिकित्सकों ने सफलता के साथ दोनों सिक्कों को बाहर निकाल कर बच्चे की जान बचा ली है. बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है.

5 वर्षीय बच्चे के गले में फंसे दो सिक्के.

ये भी पढ़े: मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर करवाया विरोध दर्ज, ये है पूरा मामला

मला चनौदा के ग्राम बूंगा का है जहां 5 वर्षीय राहुल भाकुनी पुत्र कमल सिंह भाकुनी ने बीती रोज घर में एक रुपए और पांच रुपये के कुल दो सिक्के मुंह में डाले जो अचानक उससे निगल लिए. परिजनों के अनुसार राहुल को जब परेशानी होने लगी तो उससे पूछने पर पता चला कि उसके दोनों सिक्के गले मे अटक गये. फिलहाल बिना ऑपरेशन के बच्चे के गले से दोनों सिक्के निकाल लिए गए हैं.

Intro:सोमेश्वर के चनौदा न्याय पंचायत के बूंगा ग्राम के 5 साल के राहुल ने अनजाने में एक रुपए और पांच रुपए के दो सिक्के निगलकर अपनी जान को खतरे में डाल दिया। साथ ही 18 घण्टे तक बच्चे की नाजुक हालत को देख परिजन भी परेशान रहे।
हल्द्वानी में डॉक्टरों ने बिना ऑपरेशन के दोनों सिक्कों को निकाल बच्चे की जान बचा ली।Body:सोमेश्वर। बच्चों को अक्सर रुपये के सिक्कों से खेलते और उन्हें मुंह मे डालते देखा जाता है जो कभी कभी बड़ी मुसीबत बन जाता है। सिक्कों से खेलते-खेलते एक 5 वर्षीय बालक ने एक नही बल्कि दो सिक्के निगल लिए और दोनों सिक्के गले मे कंठ के पास अटक गये। परिजन बच्चे को पहले अल्मोड़ा फिर हल्द्वानी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने सफलता के साथ दोनों सिक्कों को बाहर निकाल कर बच्चे की जान बचा ली। बच्चा अब सकुशल घर पहुंच गया है और स्वस्थ है।
मामला चनौदा के ग्राम बूंगा का है जहां 5 वर्षीय राहुल भाकुनी पुत्र कमल सिंह भाकुनी ने बीती रोज घर में एक रुपए और पांच रुपये के कुल दो सिक्के मुंह में डाले जो अचानक उससे निगल लिए गए। परिजनों के अनुसार राहुल को जब परेशानी होने लगी तो उससे पूछने पर पता चला कि उसके दोनों सिक्के गले मे अटक गये हैं। आनन फानन में परिजन उसे अल्मोड़ा जिला अस्पताल ले गए जहां एक्स-रे में सिक्कों की पुष्टि होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हल्द्वानी में गर्व डाइग्नोस्टिक सेंटर में डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मेहनत कर मैग्नेटिक यंत्र से राहुल के गले मे फंसे पांच रुपये और एक रुपए के कुल दो सिक्के बाहर निकाल मासूम की जिंदगी बचा ली। बच्चे के पिता और घरवालों ने राहत की सांस लेते हुए चिकित्सकों का भी आभार जताया है।Conclusion:इस घटना के भुक्तभोगी परिवार ने अन्य बच्चों और अभिभावकों से बच्चों को सिक्के मुंह मे नही डालने देने की अपील की है ताकि ऐसी परेशानी खड़ी न हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.