रानीखेत: मिशन इंटर कॉलेज में उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी है. मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद ने मिशन इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने परीक्षकों व उपनियंत्रक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अनुपस्थित परीक्षकों के स्थान पर नए परीक्षकों की व्यवस्था की गई है. ताकि मूल्यांकन का कार्य सुचारू रूप से चल सके. बता दें कि हाईस्कूल में 13,246 उत्तर पुस्तिकाओं तथा इंटरमीडिएट में 14604 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है.
पढ़े- चारधाम यात्रा 2020: पहले दिन 422 श्रद्धालुओं के किये चारधाम के दर्शन
मूल्यांकन के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को कोरोना काल के दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए. वहीं विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए ई-लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई को बेहतर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रधानाचार्यो तथा शिक्षकों की समस्याओं का भी समाधान किया.