अल्मोड़ा: कोरोना महामारी के लगातार फैलने के कारण पिछले काफी समय से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. वहीं, अब सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत बंद पड़े स्कूल और कॉलेजों को खोलने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आगामी 15 अक्टूबर से सभी शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे. इसके लिए जिले के खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर अभिभावकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं, जिसे शासन को भेजा जाएगा.
अल्मोड़ा के प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी HB चंद ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कई महीनों से बंद चल रहे सभी शिक्षण संस्थानों को 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी चल रही है, इसके लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं, कि जिले के खंड शिक्षाधिकारी, स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों से लेकर अभिभावकों तक कि 7 अक्टूबर तक सुझाव आमंत्रित करने के लिए कहा गया है. मुख्य शिक्षाधिकारी ने बताया कि ई-मेल के जरिए या फिर खुद कार्यालय पहुचकर सभी अपने सुझाव दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विभिन्न योजनाओं के लिए CM ने जारी किया बजट, महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए 3.50 करोड़ की स्वीकृति
वहीं, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चंद ने बताया कि जिले में माध्यमिक, शासकीय और अशासकीय विद्यालयों की संख्या 296 है और 1,400 विद्यालय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक है. वहीं, पब्लिक स्कूलों की संख्या करीब 350 है. ये सभी कोरोना महामारी के लगातार फैलने की वजह से मार्च से बंद हैं और तब से इन स्कूलों के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है.