ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: मुख्य शिक्षा अधिकारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, घर से बरामद हुए 1.93 लाख

विजिलेंस की टीम ने अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं उनके आवास से 1.93 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

almora
घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:51 PM IST

अल्मोड़ा: मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं विजिलेंस ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के कमरे में छापेमारी कर 1 लाख 93 हजार रुपये बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. विजिलेंस की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दरअसल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेत के सोनी, ताड़ीखेत में तैनात शिक्षक नंदन सिंह परिहार की शिकायत पर बुधवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. नंदन सिंह का कहना है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक जांच के एवज में उनसे 20 हजार की मांग की थी. जिसके लिए उन्होंने 5 हजार एडवांस दिए थे और बाकी की रकम बुधवार को देने के लिए तय हुआ था. शिक्षक नंदन परिहार ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी. जिसके बाद मौके पर विजिलेंस की टीम ने पहुंचकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड के 205 गांवों में आज भी नहीं है मोबाइल कनेक्टिविटी, संसद में उठा मुद्दा

विजिलेंस की टीम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से ऑफिस में कई घंटों तक पूछताछ की. वहीं इस दौरान विजिलेंस की टीम ने सीईओ के घर में छापेमारी करते हुए 1 लाख 93 हजार 200 रुपए भी बरामद किए. इसके बाद विजिलेंस की टीम सीईओ को गिरफ्तार करके हल्द्वानी ले गई.

अल्मोड़ा: मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं विजिलेंस ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के कमरे में छापेमारी कर 1 लाख 93 हजार रुपये बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. विजिलेंस की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दरअसल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेत के सोनी, ताड़ीखेत में तैनात शिक्षक नंदन सिंह परिहार की शिकायत पर बुधवार को विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. नंदन सिंह का कहना है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक जांच के एवज में उनसे 20 हजार की मांग की थी. जिसके लिए उन्होंने 5 हजार एडवांस दिए थे और बाकी की रकम बुधवार को देने के लिए तय हुआ था. शिक्षक नंदन परिहार ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी. जिसके बाद मौके पर विजिलेंस की टीम ने पहुंचकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड के 205 गांवों में आज भी नहीं है मोबाइल कनेक्टिविटी, संसद में उठा मुद्दा

विजिलेंस की टीम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से ऑफिस में कई घंटों तक पूछताछ की. वहीं इस दौरान विजिलेंस की टीम ने सीईओ के घर में छापेमारी करते हुए 1 लाख 93 हजार 200 रुपए भी बरामद किए. इसके बाद विजिलेंस की टीम सीईओ को गिरफ्तार करके हल्द्वानी ले गई.

Intro:अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को 15 हज़ार की घूस लेते हुए उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। वही विजिलेंस ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के कमरे में छापेमारी कर उनके कमरे से 1 लाख 93 हज़ार रुपये बरामद कर अपने कब्जे में लिए हैं।विजिलेंस की इस कार्रवाही से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Body:राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेत के सोनी, ताड़ीखेत में तैनात शिक्षक नंदन सिंह परिहार की शिकायत पर आज विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। नंदन सिंह का कहना है की मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक जांच के एवज में उनसे 20 हज़ार की मांग की थी। जिस पर उन्होंने 5 हज़ार एडवांस दिए थे और बाकी की रकम आज देने के लिए तय किया था। शिक्षक नंदन परिहार ने इसकी सूचना विजिलेंस को देकर आज मौके पर विजिलेंस के टीम ने पहुचकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस की टीम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से आफिस में कई घंटों तक पूछताछ की। वही इस दौरान विजिलेंस की टीम ने सीईओ के घर में छापेमारी करते हुए 1 लाख 93 हजार 200 रुपए भी बरामद किए। इसके बाद विजिलेंस की टीम सीईओ को गिरफ्तार करके हल्द्वानी ले गई।




बता दें कि शिक्षक ने एसपी विजिलेंस को शिकायती पत्र दिया था। शिकायती पत्र में उन्होंने कहा था कि उनकी पिछली तैनाती हाई स्कूल डोनी ताकुला में थी। उस नियुक्ति अवधि में मध्यान्ह भोजन योजना के बिल वाउचर के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा एक स्पष्टीकरण मांगा गया ।जबकि मेरे द्वारा सभी कार्य नियमपूर्वक किये गए थे और ये बात स्पष्ट रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी को बता दी। फिर भी उनके द्वारा स्पस्टीकरण पत्र देकर मामले को निपटाने के एवज में 20 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिक्षक ने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने अपने शिक्षक संघ को भी दी, लेकिन उनके द्वारा भी उनकी बातें नही सुनी गई। आखिरकार उन्होंने न्याय के लिए विजीलेंस को जानकारी दी।
वही,विजीलेंस के एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इनके खिलाफ पहले भी ऐसे मामले संज्ञान में आये हैं ,लेकिन अभी रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगे मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।



बाइट - नंदन सिंह परिहार, रिटायर्ड शिक्षक
बाइट- अमित श्रीवास्तव, एसपी विजिलेंसConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.