सोमेश्वर: बीते शुक्रवार को केएमओ की चलती बस में एक महिला के साथ अभद्रता और मंगलसूत्र से छीनने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के संबंध में डीएम और राज्यमंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.
केएमओ की बस में महिला से हुई अभद्रता के लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, और कई पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने जिन मामले में जिन 5 लोगों को पकड़ा था उनमें से 4 लोगों को शाम को ही छोड़ दिया गया था.
पढ़ें-कैबिनेट में लिए गए फैसलों की होगी मॉनिटरिंग: सीएम त्रिवेंद्र
जबकि, शनिवार को पूछताछ के नाम पर बस चालक और कंडक्टर को 2 घंटे थाने में बैठाकर रखा. जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस सत्यापन के बगैर कई बाहरी लोग क्षेत्र में बेरोकटोक काम कर रहे हैं. लेकिन पुलिस है कि आंख मूंद कर सोयी हुई है.
पढ़ें-पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर PM और राष्ट्रपति ने जताया शोक
बता दें कि शुक्रवार को टोटाशिलिंग की रहने वाली कविता जोशी हल्द्वानी घर लौट रही थी. तभी बस में टाना के पास किसी ने उसके गले से मंगलसूत्र लूटकर अभद्रता की. जिसके बाद कविता जोशी ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में करवाई. जिसके बाद से ही इलाके के लोगों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि चेन स्नैचिंग का प्रयास करने वाले मो.तहसीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. जबकि अन्य का पुलिस सत्यापन नहीं होने के कारण मकान मालिक को नोटिस भेजा गया है.