ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, मंत्री रेखा आर्य को भेजा ज्ञापन - Someshwar News

शनिवार को पूछताछ के नाम पर बस चालक और कंडक्टर को 2 घंटे थाने में बैठाकर रखा. जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ी.

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल.
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 11:39 PM IST

सोमेश्वर: बीते शुक्रवार को केएमओ की चलती बस में एक महिला के साथ अभद्रता और मंगलसूत्र से छीनने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के संबंध में डीएम और राज्यमंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल.

केएमओ की बस में महिला से हुई अभद्रता के लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, और कई पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने जिन मामले में जिन 5 लोगों को पकड़ा था उनमें से 4 लोगों को शाम को ही छोड़ दिया गया था.

पढ़ें-कैबिनेट में लिए गए फैसलों की होगी मॉनिटरिंग: सीएम त्रिवेंद्र

जबकि, शनिवार को पूछताछ के नाम पर बस चालक और कंडक्टर को 2 घंटे थाने में बैठाकर रखा. जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस सत्यापन के बगैर कई बाहरी लोग क्षेत्र में बेरोकटोक काम कर रहे हैं. लेकिन पुलिस है कि आंख मूंद कर सोयी हुई है.

पढ़ें-पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर PM और राष्ट्रपति ने जताया शोक

बता दें कि शुक्रवार को टोटाशिलिंग की रहने वाली कविता जोशी हल्द्वानी घर लौट रही थी. तभी बस में टाना के पास किसी ने उसके गले से मंगलसूत्र लूटकर अभद्रता की. जिसके बाद कविता जोशी ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में करवाई. जिसके बाद से ही इलाके के लोगों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि चेन स्नैचिंग का प्रयास करने वाले मो.तहसीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. जबकि अन्य का पुलिस सत्यापन नहीं होने के कारण मकान मालिक को नोटिस भेजा गया है.

सोमेश्वर: बीते शुक्रवार को केएमओ की चलती बस में एक महिला के साथ अभद्रता और मंगलसूत्र से छीनने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के संबंध में डीएम और राज्यमंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल.

केएमओ की बस में महिला से हुई अभद्रता के लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, और कई पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने जिन मामले में जिन 5 लोगों को पकड़ा था उनमें से 4 लोगों को शाम को ही छोड़ दिया गया था.

पढ़ें-कैबिनेट में लिए गए फैसलों की होगी मॉनिटरिंग: सीएम त्रिवेंद्र

जबकि, शनिवार को पूछताछ के नाम पर बस चालक और कंडक्टर को 2 घंटे थाने में बैठाकर रखा. जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस सत्यापन के बगैर कई बाहरी लोग क्षेत्र में बेरोकटोक काम कर रहे हैं. लेकिन पुलिस है कि आंख मूंद कर सोयी हुई है.

पढ़ें-पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर PM और राष्ट्रपति ने जताया शोक

बता दें कि शुक्रवार को टोटाशिलिंग की रहने वाली कविता जोशी हल्द्वानी घर लौट रही थी. तभी बस में टाना के पास किसी ने उसके गले से मंगलसूत्र लूटकर अभद्रता की. जिसके बाद कविता जोशी ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में करवाई. जिसके बाद से ही इलाके के लोगों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि चेन स्नैचिंग का प्रयास करने वाले मो.तहसीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. जबकि अन्य का पुलिस सत्यापन नहीं होने के कारण मकान मालिक को नोटिस भेजा गया है.

Intro:सोमेश्वर में बस में महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने और अभद्रता के मामले ने तूल पकड़ लिया पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीण भड़क उठे और तहसील कार्यालय में प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस पर 4 आरोपियों को रात में छोड़ने और बाहरी लोगों के सत्यापन में कोताही बरतने के आरोप लगे हैं। डीएम और राज्य मंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन भी भेजा गया है।Body:सोमेश्वर। शुक्रवार के दिन केएमओ की चलती बस में एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने के प्रयास के मामले में सोमेश्वर पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, और कई पंचायत प्रतिनिधियों सहित अनेक संगठनों से जुड़े लोगों ने तहसील में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी, महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री तथा पुलिस अधीक्षक को पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ ज्ञापन भेजा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आरोप है कि थाना पुलिस ने जिन 5 लोगों को पकड़ा था उनमें से 4 को तो शाम होते ही छोड़ दिया जबकि शनिवार को पूछताछ के नाम पर बस चालक और कंडक्टर को 2 घण्टे थाने में बैठा दिया जिससे बस में सवार यात्री भी परेशान हुए। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पुलिस सत्यापन के बगैर कई बाहरी लोग क्षेत्र में बेरोकटोक काम कर रहे हैं जिनके साथ बाल मजदूर भी काम करते हैं। लेकिन पुलिस महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम है।
बताते चलें कि शुक्रवार को टोटाशिलिंग निवासी कविता जोशी जो हल्द्वानी से बस में घर जा रही थी टाना के समीप उसके गले से मंगलसूत्र लूटने और अभद्रता करने की घटना हुई थी। महिला द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद क्षेत्र में मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस की कार्य प्रणाली के खिलाफ लोग तहसील पहुंच गए।
धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल अध्यक्ष आनन्द बोरा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दीवान सिंह राणा, भाजपा प्रदेश पार्षद मोहन सिंह दोसाद, ज्येष्ठ प्रमुख राजू कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, बीजेपी मण्डल महामंत्री खड़क नेगी, बीडीसी कैलाश जोशी, साधन सहकारी समिति अध्यक्ष कुन्दन गिरी, एडवोकेट नवीन जोशी, प्रकाश भण्डारी, भूपाल मेहरा, उमेश मेहरा, बलवन्त आर्य, सुन्दर राणा, शंकर राम, बालम मेहरा, दिलीप रौतेला सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
........…..........................
इधर कोतवाली पुलिस के अनुसार चैन स्नैचिंग का प्रयास करने के आरोपी मो0 तहसीन पुत्र मो0 तमीज 24 वर्ष निवासी कुम्हरवा, थाना जलालनगर, जिला पूर्णिमा बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जबकि दो अन्य का पुलिस सत्यापन नही होने का चालान करने के साथ ही मकान मालिक को नोटिस भेजा गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.