ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी की जीत पर जश्न, काशीपुर में कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा - Congress leader Sandeep Sehgal resigns

अल्मोड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी की जीत हुई है. ऐसे में कांग्रेस समर्थकों ने शुक्रवार को चौघानपाटा में मिठाई बांटी और जबरदस्त आतिशबाजी की. मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा बाजार में विजय जुलूस निकाला. तो वहीं, काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद काशीपुर महानगर के कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Almora
अल्मोड़ा
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 8:04 PM IST

अल्मोड़ा/काशीपुर: सीट पर इस बार कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा को काफी महज 127 वोटों से शिकस्त दी है. इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार को चौघानपाटा में मिठाई बांटी और जबरदस्त आतिशबाजी की. मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा बाजार में विजय जुलूस निकाला. इससे पहले उन्होंने गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी का भव्य स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ मनोज तिवारी ने बाजार भ्रमण कर व्यापारियों एवं जनता का आभार व्यक्त किया. अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताते मनोज तिवारी ने कहा कि जनता के अपार समर्थन के चलते ही उन्हें यह जीत मिली है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें आगे भी जनता का समर्थन चाहिए. बता दें, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी को 23,692 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कैलाश शर्मा को 23,733 वोट मिले हैं.
पढ़ें- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब हारे हुए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मंथन कर हार की नैतिक जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद सिंह की 16,292 वोट से करारी शिकस्त के बाद काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

उन्होंने कहा है कि काशीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद चुनाव हार गये हैं. हमने पूरी लगन के साथ उन्हें चुनाव लड़ाया था लेकिन हमें हार का सामना करना पड़ा. इसलिए महानगर अध्यक्ष काशीपुर के पद से अपना त्यागपत्र देता हूं और कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में संगठन के कार्य करता रहूंगा. उत्तराखड में इस बार कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिलीं है, जबकि बीजेपी 47 सीटों के साथ प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उत्तराखंड में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

अल्मोड़ा/काशीपुर: सीट पर इस बार कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा को काफी महज 127 वोटों से शिकस्त दी है. इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार को चौघानपाटा में मिठाई बांटी और जबरदस्त आतिशबाजी की. मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा बाजार में विजय जुलूस निकाला. इससे पहले उन्होंने गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी का भव्य स्वागत किया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ मनोज तिवारी ने बाजार भ्रमण कर व्यापारियों एवं जनता का आभार व्यक्त किया. अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताते मनोज तिवारी ने कहा कि जनता के अपार समर्थन के चलते ही उन्हें यह जीत मिली है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें आगे भी जनता का समर्थन चाहिए. बता दें, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी को 23,692 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कैलाश शर्मा को 23,733 वोट मिले हैं.
पढ़ें- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब हारे हुए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मंथन कर हार की नैतिक जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद सिंह की 16,292 वोट से करारी शिकस्त के बाद काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

उन्होंने कहा है कि काशीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद चुनाव हार गये हैं. हमने पूरी लगन के साथ उन्हें चुनाव लड़ाया था लेकिन हमें हार का सामना करना पड़ा. इसलिए महानगर अध्यक्ष काशीपुर के पद से अपना त्यागपत्र देता हूं और कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में संगठन के कार्य करता रहूंगा. उत्तराखड में इस बार कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिलीं है, जबकि बीजेपी 47 सीटों के साथ प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उत्तराखंड में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

Last Updated : Mar 11, 2022, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.