अल्मोड़ा/श्रीनगरः रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सीडीएस और एनडीए की परीक्षा कराई जाएगी. यह परीक्षाएं सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगी. जिसके लिए अल्मोड़ा जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इधर, श्रीनगर में सीडीएस प्रथम की परीक्षा 12 केंद्रों पर होगी. जिसे लेकर सभी इंतजामात कर लिए गए हैं.
अल्मोड़ा में बीते साल ही संघ लोक सेवा की परीक्षा (Union Public Service Commission) के लिए केंद्र बनाए गए हैं. अल्मोड़ा जिले में सीडीएस की परीक्षा के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 2 केंद्र रानीखेत में तो 2 केंद्र अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में हैं. वहीं, एनडीए की परीक्षा के लिए कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ये सभी 7 केंद्र अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में बनाए गए हैं.
इन परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है. सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में ध्वनि विस्ताक यंत्रों पर पाबंदी होगी. पांच से अधिक व्यक्ति झुंड बनाकर एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे.
ये भी पढ़ेंः 10 अप्रैल को श्रीनगर में होगी CDS और NDA की परीक्षा, तैयारियां पूरी
अल्मोड़ा एडीएम सीएस मर्तोलिया ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में जीआईसी अल्मोड़ा, जीजीआईसी, एआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एसएसजे मिडिल कैंपस, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा एवं राजकीय गर्ल्स पॉलीटेक्निक पातालदेवी, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत, जीजीआईसी रानीखेत में यह परीक्षाएं कराई जाएंगी.
श्रीनगर में डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने ली बैठकः जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय बिरला परिसर में एनडीए और सीडीएस परीक्षा के संबंध में बैठक हुई. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पुलिस बल के साथ एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने को कहा.
बैठक में परीक्षा केंद्रों में पेयजल, विद्युत और शौचालय की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए. जिससे परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त केंद्रों का निरीक्षण भी करें. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी का मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करवाएं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: NDA कोचिंग में नागपुर के छात्र को बेरहमी से पीटा, DGP से मिले माता-पिता
समस्त केंद्रों में परीक्षार्थियों के रोल नंबर उनके टेबल और गेट के बाहर चस्पा करें. जिससे परीक्षार्थियों को अपने कक्ष की जानकारी मिल सके. पेपर शुरू और खत्म होने पर उसे अच्छी तरह जांच लें. परीक्षा केंद्र के बाहर सैनिटाइजर रखने के निर्देश भी दिए. वहीं, उन्होंने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया.