ETV Bharat / state

द्वाराहाट में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन गुफा, ध्यान केंद्र के रूप में किया जाएगा विकसित - द्वाराहाट इंटर कॉलेज

द्वाराहाट में धूंणी में खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है. इस गुफा की चौड़ाई डेढ़ फीट और लंबाई सात फीट है. नगर पंचायत इसको ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करेगी.

almora
almora
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:13 PM IST

द्वाराहाट: अल्मोड़ा के द्वाराहाट इंटर कॉलेज के ऊपर प्राचीन थरप की धूंणी में खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है. नगर पंचायत की तरफ से इन दिनों धूंणी के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. नगर पंचायत गुफा को ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करेगी.

धूंणी की खुदाई में मिली गुफा की चौड़ाई डेढ़ फीट और लंबाई सात फीट है. नगर पंचायत की हॉट वार्ड स्थित डीआईसी के ऊपर तरफ की धूंणी है. इन दिनों यहां नगर पंचायत की तरफ से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है.

पढ़ें- घरवालों की डांट से नाराज होकर भागी युवती, मेरठ से हुई बरामद

गुफा का पता चलते ही वहां के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों का कहना है कि प्राचीन समय में धूणीं में ध्यान लगाने के लिए यह गुफा बनाई गई होगी. शासन का कहना है कि गुफा को भविष्य में ध्यान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे क्षेत्र का पर्यटन का विकास होगा.

द्वाराहाट: अल्मोड़ा के द्वाराहाट इंटर कॉलेज के ऊपर प्राचीन थरप की धूंणी में खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है. नगर पंचायत की तरफ से इन दिनों धूंणी के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. नगर पंचायत गुफा को ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करेगी.

धूंणी की खुदाई में मिली गुफा की चौड़ाई डेढ़ फीट और लंबाई सात फीट है. नगर पंचायत की हॉट वार्ड स्थित डीआईसी के ऊपर तरफ की धूंणी है. इन दिनों यहां नगर पंचायत की तरफ से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है.

पढ़ें- घरवालों की डांट से नाराज होकर भागी युवती, मेरठ से हुई बरामद

गुफा का पता चलते ही वहां के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों का कहना है कि प्राचीन समय में धूणीं में ध्यान लगाने के लिए यह गुफा बनाई गई होगी. शासन का कहना है कि गुफा को भविष्य में ध्यान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे क्षेत्र का पर्यटन का विकास होगा.

Intro:द्वाराहाट में खुदाई के दौरान मिली गुफा

धूनी में मिली गुफा डेढ़ फुट चौड़ी और 7 फुट लंबी है ।गुफा द्वाराहाट अल्मोड़ा द्वाराहाट इंटर कॉलेज के ऊपर प्राचीन थरप की धूनी में खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है। नगर पंचायत की तरफ से इन दिनों धुनी के सौदरीकरण का कार्य चल रहा है । नगर पंचायत गुफा को ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करेगी।Body:द्वाराहाट में खुदाई के दौरान मिली गुफा नगर पंचायत की हॉट वार्ड स्थित डी आई सी के ऊपर तरफ की घुनी है इन दिनों यहां नगर पंचायत की तरफ से सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है । खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा दिखीं। जिससे वह भी हतप्रभ रह गए। यह गुफा डेढ़ फुट चौड़ी और 7 फुट लंबी बताई जा रही है। इसका पता चलते ही वहां के लोगों की भीड़ उमड गई । लोगों का कहना है कि प्राचीन समय में धुनीं में ध्यान लगाने के लिए यह गुफा बनाई होगी ।Conclusion:नगर पंचायत की हॉट वार्ड स्थित डी आई सी के ऊपर तरफ की धूनी है इन दिनों यहां नगर पंचायत की तरफ से सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है ।खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा दिखी जिससे वह हतप्रभ रह गए। यह गुफा डेढ़ फुट चौड़ी सात फुट लंबी बताई जा रही है। इसका पता चलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों का कहना है कि प्राचीन समय में धुणीं में ध्यान लगाने के लिए जो गुफा बनाई गई होगी।

सूचना मिलने की बाद नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल शाह ने भी गुफा का निरीक्षण किया और द्धाराहाट नगर का पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व रहा है यहां पूर्व में भी कई गुफा मिल चुकी है ।

घुनीं के पास गुफा मिली है इसे भविष्य में ध्यान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा इसे क्षेत्र का पर्यटन विकास भी होगा। द्धाराहाट क्षेत्र की आध्यात्मिक और पुरातात्विक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है ।

मुकुल शाह नगर पंचायत अध्यक्ष द्वाराहाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.