सोमेश्वर: देशभर में किये गये लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की हर कोई अपील कर रहा है. वहीं, सोमेश्वर में कुछ लापरवाह लोग अपनी हरतों से बाज नहीं आ रहे रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
सोमेश्वर में लॉकडाउन के दौरान 13 लोग बंद दुकानों के अंदर कैरम खेलते पड़के गये. इन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन के उल्लंघन पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर थाने तक पैदल ही ले जाया गया. जिसके बाद इन सभी आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी गई.
पढ़ें: कोरोना के चलते देहरादून पुलिस ने बनाया कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल, लोगों पर रखी जाएगी नजर
सोमेश्वर थाना पुलिस ने विजय सिंह दोसाद पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम छानी की दुकान के अन्दर 13 लोगों को कैरम खेलते पकड़ा. लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते पकड़े गये इन लोगों पर धारा 188, 51-B आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने कहा कि ये सभी लोग दुकान में एक साथ बैठकर कैरम खेल रहे थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह उल्लंघन किया गया. जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों को थाने ले जाकर कार्रवाई की गई.