ETV Bharat / state

सोमेश्वर के भगतोला में कोसी नदी में गिरी कार, एक की मौत - सोमेश्वर पुलिस

अल्मोड़ा हाईवे पर भगतोला के समीप सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी. दुर्घटना की जानकारी आसपास के लोगों को सुबह लगी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 12:51 PM IST

सोमेश्वर: अल्मोड़ा हाईवे पर भगतोला के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लोगों को सुबह लगी. सूचना पाकर पहुंची सोमेश्वर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय भेज दिया है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है, जो मौके पर पहुंच चुके हैं.

150 मीटर नीचे कोसी नदी में गिरी कार: गौर हो कि पहाड़ों पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिसमें कई लोग जान गंवा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन हादसों पर लगाम लगाने के लिए कुछ समय तक अभियान तो चलाता है, लेकिन मामला शांत होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं करता है. वहीं सोमेश्वर-अल्मोड़ा हाईवे में बीती रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी.
पढ़ें-रुद्रपुर में ट्रैक्टर से लदा ट्राला नेशनल हाईवे पर पलटा, एक दुकान क्षतिग्रस्त

घटना की पड़ताल कर रही पुलिस: सुबह ग्रामीणों ने नदी में एक कार गिरी हुई देखी. ग्रामीणों ने कोसी नदी में उतर कर देखा तो उन्हें कार से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया. तत्काल ग्रामीणों ने घटना की सूचना सोमेश्वर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया है कि रात में ऑल्टो कार संख्या uk-04-0688 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई थी. जिसमें सवार सुरेश जोशी पुत्र परमानंद जोशी निवासी गरुड़ बागेश्वर की मौत हो गई. सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची.

सोमेश्वर: अल्मोड़ा हाईवे पर भगतोला के समीप एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लोगों को सुबह लगी. सूचना पाकर पहुंची सोमेश्वर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय भेज दिया है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है, जो मौके पर पहुंच चुके हैं.

150 मीटर नीचे कोसी नदी में गिरी कार: गौर हो कि पहाड़ों पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिसमें कई लोग जान गंवा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन हादसों पर लगाम लगाने के लिए कुछ समय तक अभियान तो चलाता है, लेकिन मामला शांत होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं करता है. वहीं सोमेश्वर-अल्मोड़ा हाईवे में बीती रात्रि एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी.
पढ़ें-रुद्रपुर में ट्रैक्टर से लदा ट्राला नेशनल हाईवे पर पलटा, एक दुकान क्षतिग्रस्त

घटना की पड़ताल कर रही पुलिस: सुबह ग्रामीणों ने नदी में एक कार गिरी हुई देखी. ग्रामीणों ने कोसी नदी में उतर कर देखा तो उन्हें कार से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया. तत्काल ग्रामीणों ने घटना की सूचना सोमेश्वर पुलिस को दी. थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया है कि रात में ऑल्टो कार संख्या uk-04-0688 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई थी. जिसमें सवार सुरेश जोशी पुत्र परमानंद जोशी निवासी गरुड़ बागेश्वर की मौत हो गई. सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.