ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ, लोगों को महत्वपूर्ण योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

Vikas Bharat Sankalp Yatra start in Almora अल्मोड़ा दौरे पर रहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. रवाना किए गए वाहन के जरिए लोगों को केंद्र सरकार की 17 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2023, 9:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 9:50 PM IST

अल्मोड़ा में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज विकास भवन में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन के जरिए केंद्र सरकार की 17 महत्वपूर्ण योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. रवाना किया गया वाहन सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला ब्लॉक पहुंचा और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई. वाहन में लगी स्क्रीन के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया.

Vikas Bharat Sankalp Yatra start in Almora
बागेश्वर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों और गारंटियों को पूर्ण करने के उद्देश्य से अल्मोड़ा के सभी क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के लिए इस संकल्प यात्रा को रवाना किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार हमेशा गरीबों और वंचितों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में लाने और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण अभियान है.

उत्तरकाशी टनल हादसे पर बोली रेखा आर्य: उत्तरकाशी टनल हादसे पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना पर लगातार समीक्षा कर रहे हैं, जबकि पीएम मोदी भी नजर रखे हुए हैं. टनल में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं, सरकार मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही टनल से सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खुलेंगे 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्र, नौनिहालों को मिलेगी सहूलियतें, धनराशि हुई जारी

बागेश्वर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ : बागेश्वर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया. इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट और विधायक पार्वती दास मुख्य रूप से मौजूद रहीं. यह वाहन 402 ग्राम सभाओं में भ्रमण कर योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार करेंगे. विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों और वंचितों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शुरू की गई है. इस यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वंचित लोगों को लभान्वित करना है, जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: रामनगर में युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख, मिनी स्टेडियम का मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण

अल्मोड़ा में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आज विकास भवन में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन के जरिए केंद्र सरकार की 17 महत्वपूर्ण योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. रवाना किया गया वाहन सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला ब्लॉक पहुंचा और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई. वाहन में लगी स्क्रीन के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया.

Vikas Bharat Sankalp Yatra start in Almora
बागेश्वर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों और गारंटियों को पूर्ण करने के उद्देश्य से अल्मोड़ा के सभी क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के लिए इस संकल्प यात्रा को रवाना किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार हमेशा गरीबों और वंचितों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में लाने और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण अभियान है.

उत्तरकाशी टनल हादसे पर बोली रेखा आर्य: उत्तरकाशी टनल हादसे पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना पर लगातार समीक्षा कर रहे हैं, जबकि पीएम मोदी भी नजर रखे हुए हैं. टनल में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं, सरकार मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही टनल से सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खुलेंगे 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्र, नौनिहालों को मिलेगी सहूलियतें, धनराशि हुई जारी

बागेश्वर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ : बागेश्वर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया. इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट और विधायक पार्वती दास मुख्य रूप से मौजूद रहीं. यह वाहन 402 ग्राम सभाओं में भ्रमण कर योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार करेंगे. विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों और वंचितों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' शुरू की गई है. इस यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वंचित लोगों को लभान्वित करना है, जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: रामनगर में युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख, मिनी स्टेडियम का मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण

Last Updated : Nov 23, 2023, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.