अल्मोड़ा: मोदी सरकार-2.0 के एक साल पूरा होने पर आज अल्मोड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम किया. इस मौके अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि बीजेपी पूरे जिले में घर- घर जाकर पीएम मोदी की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी. इसकी जिम्मेदारी भाजपा ने अपने 23 मंडलों के मंडल अध्यक्षों को सौंपी है. जो आज से ही अपने क्षेत्रों में जुट गए हैं.
विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में धारा 370, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेकर 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मंत्र को सार्थक किया है.
पढ़ेंः शादी की अनुमति के लिए दूल्हों की दौड़, 5 दिन में आए 100 से ज्यादा आवेदन
उन्होंने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ता जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीएम मोदी के उल्लेखनीय कार्यों को पत्र के जरिए जन-जन तक पहुंचाएगी. मोदी सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा किया जा रहा है. चाहे वह 'वन रैंक, वन पेंशन' का विषय हो या फिर एक देश एक टैक्स क्यों न हो, सरकार घोषणाओं को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है.