अल्मोड़ा: नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध को लेकर अल्मोड़ा में बीजेपी लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. बीजेपी 15 जनवरी तक घर घर जाकर लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देगी. इसके लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है.
अल्मोड़ा में बीजेपी पदाधिकारियों ने सीएए की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी और जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बीजेपी पदाधिरकारियों को नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला में बीजेपी जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 19 मंडलों के मंडल अध्यक्ष शामिल रहे.
ये भी पढ़े: देहरादून: भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
कार्यशाला में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक को ऐतहासिक विधेयक करार दिया. खिलेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सीएए का भ्रामक प्रचार कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी इस विधेयक को लेकर 15 जनवरी तक घर- घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी.