ETV Bharat / state

BJP प्रदेश प्रवक्ता ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- सीएम धामी गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड का चाहते हैं विकास - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने की प्रेस वार्ता

Vikas Bhagat held press conference in Ranikhet रानीखेत में BJP प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसी बीच उन्होंने सीएम धामी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की. साथ ही कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 10:22 AM IST

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

रानीखेत: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने पत्रकार वार्ता आयोजित की है. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड का समृद्ध विकास चाहते हैं. जिसके परिपेक्ष्य में Global Investor Summit का आयोजन राज्य में प्रस्तावित है. करीब ₹94,000 करोड़ के MOU विभिन्न कंपनियों के साथ किए जा चुके हैं. जिसमें औद्योगिक विकास, पर्यटन, कृषि, शिक्षा और तीर्थाटन आदि क्षेत्रों में निवेश किया जाना प्रस्तावित है.

विकास भगत ने सीएम धामी के कार्यों को सराहा: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि global Investor समिट का लक्ष्य पहाड़ों से पलायन को रोकना और रोजगार के अवसर सृजन कर उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश और जागेश्वर धाम की यात्रा पर आये थे. जिससे पूरे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और रोजगार के रास्ते खुलेंगे. साथ ही सीमांत क्षेत्रों में निगरानी हो सकेगी.

वरदान साबित होगा जमरानी बांध: विकास भगत ने कहा कि राज्य में नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं और परीक्षाओं के परिणाम जारी कर युवाओं के लिए भर्ती के अवसर खुल रहे हैं. जिससे युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से जमरानी बांध को स्वीकृति मिली है. जमरानी बांध तराई क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद के गांधी आश्रम पहुंचे सीएम धामी, चरखा चलाकर बापू को किया याद

अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: वहीं, अतिक्रमण पर विकास भगत ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अतिक्रमण पर कोई भी कोताही नहीं बरत रहे हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की अवैध धार्मिक संरचना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पार्टी इस विषय पर पूरी तरह से सीएम धामी के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में CM धामी का रोड शो, विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए ₹20 हजार करोड़ के MoU साइन

लक्सर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीतने का किया दावा: लक्सर में नगर पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कार्य 70 सालों में नहीं कर सकी है. उससे कई गुना अधिक कार्य भाजपा ने अपने अल्प कार्यकाल में कर दिखाया हैं. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लोकसभा क्षेत्र में विकास कराया गया है. कांग्रेसियों की यह बयानबाजी कि सांसद निशंक 9 सालों तक जनता के बीच से गायब रहे हैं. पूरी तरह बेबुनियाद है. सांसद निशंक लोकसभा क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं तथा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी जातिवाद की राजनीति नहीं करती है.

पार्टी सदैव विकास की लड़ाई लड़ती रही है. भाजपा के लिए पूरा देश एक परिवार है. जिसके चलते आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. सांसद प्रतिनिधि एवं जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी नेता हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के ऊपर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके. सांसद निशंक के नेतृत्व में क्षेत्र में क्षेत्र का विकास हुआ है. कांग्रेसी नेता ओच्छी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने संसद द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जमकर बखान किया. कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदेश में फिर से सूपड़ा साफ हो जाएगा और सांसद निशंक भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

रानीखेत: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने पत्रकार वार्ता आयोजित की है. इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी गुजरात की तर्ज पर उत्तराखंड का समृद्ध विकास चाहते हैं. जिसके परिपेक्ष्य में Global Investor Summit का आयोजन राज्य में प्रस्तावित है. करीब ₹94,000 करोड़ के MOU विभिन्न कंपनियों के साथ किए जा चुके हैं. जिसमें औद्योगिक विकास, पर्यटन, कृषि, शिक्षा और तीर्थाटन आदि क्षेत्रों में निवेश किया जाना प्रस्तावित है.

विकास भगत ने सीएम धामी के कार्यों को सराहा: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि global Investor समिट का लक्ष्य पहाड़ों से पलायन को रोकना और रोजगार के अवसर सृजन कर उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश और जागेश्वर धाम की यात्रा पर आये थे. जिससे पूरे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और रोजगार के रास्ते खुलेंगे. साथ ही सीमांत क्षेत्रों में निगरानी हो सकेगी.

वरदान साबित होगा जमरानी बांध: विकास भगत ने कहा कि राज्य में नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं और परीक्षाओं के परिणाम जारी कर युवाओं के लिए भर्ती के अवसर खुल रहे हैं. जिससे युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से जमरानी बांध को स्वीकृति मिली है. जमरानी बांध तराई क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद के गांधी आश्रम पहुंचे सीएम धामी, चरखा चलाकर बापू को किया याद

अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: वहीं, अतिक्रमण पर विकास भगत ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अतिक्रमण पर कोई भी कोताही नहीं बरत रहे हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की अवैध धार्मिक संरचना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पार्टी इस विषय पर पूरी तरह से सीएम धामी के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में CM धामी का रोड शो, विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए ₹20 हजार करोड़ के MoU साइन

लक्सर में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीतने का किया दावा: लक्सर में नगर पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कार्य 70 सालों में नहीं कर सकी है. उससे कई गुना अधिक कार्य भाजपा ने अपने अल्प कार्यकाल में कर दिखाया हैं. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लोकसभा क्षेत्र में विकास कराया गया है. कांग्रेसियों की यह बयानबाजी कि सांसद निशंक 9 सालों तक जनता के बीच से गायब रहे हैं. पूरी तरह बेबुनियाद है. सांसद निशंक लोकसभा क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं तथा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी जातिवाद की राजनीति नहीं करती है.

पार्टी सदैव विकास की लड़ाई लड़ती रही है. भाजपा के लिए पूरा देश एक परिवार है. जिसके चलते आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. सांसद प्रतिनिधि एवं जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी नेता हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के ऊपर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके. सांसद निशंक के नेतृत्व में क्षेत्र में क्षेत्र का विकास हुआ है. कांग्रेसी नेता ओच्छी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने संसद द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जमकर बखान किया. कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदेश में फिर से सूपड़ा साफ हो जाएगा और सांसद निशंक भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे.

Last Updated : Nov 5, 2023, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.