ETV Bharat / state

कुमाऊं दौरे पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी शनिवार को कुमाऊं दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Almora BJP News
Almora BJP News
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:16 PM IST

अल्मोड़ा: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी शनिवार को अल्मोड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पांचवा धाम सैन्य धाम बनाने पर खुशी जताई और कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही सैनिकों का सम्मान किया. इसके साथ ही कहा कि पीएम मोदी के सपने को राज्य के मुखिया त्रिवेन्द्र रावत साकार कर रहे है.

कुमाऊं दौरे पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी.

अल्मोड़ा में पत्रकार वार्ता कर प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही प्रदेश सरकार जनअपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र के साथ बेहतर तालमेल से विकास की गति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, उसकी न कोई नीति है और न नीयत. इसीलिए हर विषय पर राजनीति करना विपक्ष के स्वार्थ का विषय बन गया है.

प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा को विवि का दर्जा दिया गया, कोरोना काल मे बेहतर काम किया, 132 नई एम्बुलेंस राज्यभर में दी गई है. सरकार अल्मोड़ा के ट्रैफिक को लेकर इंटरनल टनल बनाने पर तेजी से काम कर रही है. जल्द ही धनराशि अवमुक्त होगी. वहीं, 'हर घर नल हर घर जल' पर तेजी से काम चल रहा है.

पढ़ें- राजभवन कूच कर रहे 300 किसानों को हाथीबड़कला चौकी के पास रोका

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश का कहना है कि राज्य में बेरोजगारों की भारी संख्या है और कांग्रेस पूरे प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर बड़ा व्यापक आंदोलन चलाने जा रही है, जिससे सरकार को पता लग जाएगा कि उसने कितना रोजगार दिया है. केवल हवाई बातें करने से लोगों को रोजगार नहीं मिलता. लिहाजा, इस सरकार ने केवल शिगूफा छोड़ा है.

अल्मोड़ा: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी शनिवार को अल्मोड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पांचवा धाम सैन्य धाम बनाने पर खुशी जताई और कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही सैनिकों का सम्मान किया. इसके साथ ही कहा कि पीएम मोदी के सपने को राज्य के मुखिया त्रिवेन्द्र रावत साकार कर रहे है.

कुमाऊं दौरे पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी.

अल्मोड़ा में पत्रकार वार्ता कर प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही प्रदेश सरकार जनअपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र के साथ बेहतर तालमेल से विकास की गति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि उसके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, उसकी न कोई नीति है और न नीयत. इसीलिए हर विषय पर राजनीति करना विपक्ष के स्वार्थ का विषय बन गया है.

प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा को विवि का दर्जा दिया गया, कोरोना काल मे बेहतर काम किया, 132 नई एम्बुलेंस राज्यभर में दी गई है. सरकार अल्मोड़ा के ट्रैफिक को लेकर इंटरनल टनल बनाने पर तेजी से काम कर रही है. जल्द ही धनराशि अवमुक्त होगी. वहीं, 'हर घर नल हर घर जल' पर तेजी से काम चल रहा है.

पढ़ें- राजभवन कूच कर रहे 300 किसानों को हाथीबड़कला चौकी के पास रोका

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश का कहना है कि राज्य में बेरोजगारों की भारी संख्या है और कांग्रेस पूरे प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर बड़ा व्यापक आंदोलन चलाने जा रही है, जिससे सरकार को पता लग जाएगा कि उसने कितना रोजगार दिया है. केवल हवाई बातें करने से लोगों को रोजगार नहीं मिलता. लिहाजा, इस सरकार ने केवल शिगूफा छोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.