अल्मोड़ा: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी मिशन 2022 में जुट (BJP is engaged in mission 2022) गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) आगामी 15 नवंबर को अल्मोड़ा दौरे पर आ रहे हैं, जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.
आज पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में जिले के सभी विधानसभाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई है. वहीं, नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित (BJP workers very excited) हैं.
ये भी पढ़ें: प्रह्लाद जोशी की जनप्रतिनिधियों संग बैठक, 2022 के दंगल को लेकर देंगे 'चुनावी मंत्र'
बैठक में पहुंचे बीजेपी प्रदेश मंत्री पुष्कर काला (BJP State Minister Pushkar Kala) ने कहा जेपी नड्डा अपने अल्मोड़ा प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे. इस दौरान वो खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेंगे. भाजपा जनता की समस्याएं सुनने और जनता के बीच रहने वाली पार्टी है.
वहीं, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस कार्यक्रम से ही भाजपा उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी.