सोमेश्वर: भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय महामंत्री संगठन अजय कुमार ने बुधवार को सोमेश्वर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. संगठन महामंंत्री कुमार ने कार्यकर्ताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ आम लोगों पहुंचे और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूद करने के लिए निर्देश किया. उन्होंने कहा कि बिना वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन के संगठन की मजबूती की परिकल्पना नहीं की जा सकती है.
पढ़ें- हंसी 'दीदी' से मिलने पहुंची मंत्री रेखा आर्य, महिला कल्याण विभाग में नौकरी का प्रस्ताव
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. बैठक के बाद प्रांतीय महामंत्री संगठन अजय कुमार ने बयाला खालसा के बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए. इसके अलावा उन्होंने छानी गांव में बीजेपी के पूर्व प्रदेश पार्षद मोहन सिंह दोसाद से मुलाकात की.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. संगठन के बारे में न्याय पंचायत व बूथ स्तर की विस्तृत जानकारी दी गई.